भागलपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी प्रखंड, अनुमंडल और जिला मुख्यालय पर लॉकडाउन की घोषणा की थी. लेकिन पीएम मोदी ने मंगलवार आधी रात से पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया. जो की 21 दिनों तक जारी रहेगा. इसकी घोषणा के बाद से लोग खाद्य पदार्थों की खरीददारी के लिए दुकानों पर टूट पड़े हैं.
भागलपुर: खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी, दुकानों पर लोगों की भीड़ से संक्रमण फैलने का भी खतरा - भागलपुर में लॉकडाउन
देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोग खाद्य पदार्थों की खरीददारी करने में जुट गए है. दुकानों पर काफी भीड़ है. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है. वहीं, लोगों ने कहा कि दुकानों पर सामानों की कालाबाजारी हो रही है.
कोरोना संक्रमण फैलने का डर
जिला सहित पूरे प्रदेश में लोग अनाजों के भंडारन में जुट गए हैं. ऐसे में दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. लोग बेतरतीब तरीके से दुकानों पर सामान खरीद रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का भी खतरा है. वहीं, लोगों ने बताया कि दुकानों पर सामानों की कालाबाजारी हो रही है.
वसूले जा रहे अत्यधिक कीमत
लोगों ने बताया कि आटा-चावल सहित अन्य खाद्य पदार्थों के अधिक मुल्य वसूले जा रहे है. लेकिन जिला प्रशासन का इसपर कोई ध्यान नहीं है. लोगों ने कहा कि जिस 1200 रुपये वाली आटे की बोड़ी के 1600 वसूले जा जा रहे हैं, वहीं चावलों के भी दोगुने दाम लिए जा रहा है. जबकि सरकार की ओर से कहा गया था कि जरूरी सामानों सामान्य रूप से मिलती रहेंगी.