भागलपुर:जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता की. इस वार्ता में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत 15 मार्च को भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले रक्तदान शिविर से शुरू किया जाएगा. इसके बाद पूरे सप्ताह अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर किया जाएगा.
भागलपुर: 'PM के जन्मदिवस को भाजपा कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के रूप में मनाएंगे'
सेवा सप्ताह अभियान के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर दिव्यांग बच्चों को रेस्टोरेंट में भोजन कराया जाएगा. साथ ही 15 सितंबर को युवा मोर्चा की तरफ से रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा
लगाया जाएगा रक्तदान शिविर
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत सभी कार्यकर्ता भागलपुर के अलग-अलग जगहों पर जाएंगे. लोगों के बीच जाकर सामाजिक योगदान और सेवा भाव से लोगों की मदद करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को ऐतिहासिक बनाएंगे. उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को युवा मोर्चा की तरफ से रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. 16 को अस्पताल में रोगियों के बीच हॉर्लिक्स बिस्किट आदि का वितरण किया जाएगा. प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोशन सिंह भी उपस्थित रहे.
दिव्यांग बच्चों को लेंगे गोद
सेवा सप्ताह अभियान के तहत उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर दिव्यांग बच्चों को रेस्टोरेंट में भोजन कराया जाएगा. साथ ही बच्चों को रात्रि में घुमाने के लिए ले जाया जाएगा. 18 को स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. वहीं 19 सितंबर को पॉलीथिन का उपयोग कम करने के लिए जन जागरण कार्यक्रम चला आएगा. 20 सितंबर को लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा. सेवा सप्ताह के समापन समारोह में पार्टी के सदस्य 11 गरीब और 11 दिव्यांग बच्चों को गोद लेंगे. जिसके बाद साल भर वह उस बच्चे का भरण पोषण करेंगे.