भागलपुर : बिहार के भागलपुर पहुंचे बीजेपी के प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इंडिया गठबंधन के नाम पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने I.N.D.I.A. गठबंधन की ओर से की जा रही सनातन पर बयानबाजी को भी आड़े हाथों लेते हुए सोनिया गांधी से जवाब मांगा. उन्होंने सनातन और टीका लगाने वालों पर टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.
ये भी पढ़ें- Tika Controversy: 'जगदानंद सिंह को अभी और पढ़ने की जरूरत है', रविशंकर प्रसाद ने टीका विवाद पर दी नसीहत
'बीजेपी का विरोध करते करते सनातन का विरोध': भागलपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने राजद, कांग्रेस सहित इंडिया घटक दलों के द्वारा हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति पर किए जा रहे लगातार हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा है कि इंडिया घटक दल के लोग भाजपा का विरोध करते-करते हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति का विरोध करने लगे हैं, जो किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं होगा.
'नाम में क्या रखा है..': उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह को तिलकधारी से एतराज है, पता नहीं जगदाबाबू को इतना गुस्सा क्यों आता है, मीडिया का माइक भी फेंक देते हैं, शाहनवाज यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि ''कलेक्टर बाबू नाम रख लेने से कोई कलेक्टर नहीं हो जाता. उसके लिए कलेक्टर की कुर्सी खाली नहीं किया जाता है, इंडिया एलाइंस नाम रखने से कुछ नहीं होता.'' शाहनवाज हुसैन ने कहा की विपक्षी गठबंधन से यह सवाल करना चाहिए कि खड़गे जी के बेटा का बयान व स्टालिन के बेटे का बयान इंडिया घटक दल का बयान है क्या?
भारत का विश्वगुरु बनने की ओर कदम : इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ''भारत विश्व गुरु बनने की ओर लगातार कदम बढ़ा रहा है और G20 शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित होना उसका परिणाम है. देश दुनिया के नेताओं के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे ताकतवर नेता के रूप में उभर कर सामने आए हैं.''