बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP MP Nishikant Dubey: कोर्ट की बात नहीं मान रहे राहुल गांधी, सीएम नीतीश कुमार पर दिखे नरम - BJP MP Nishikant Dubey In Bhagalpur

बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने अपने ग्राम में मीडिया से बातचीत किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मामले में कोर्ट ने फैसला दिया है. उस मामले पर जर्मनी विदेश मंत्रालय ने राहुल गांधी का समर्थन किया. इस तरीके के बयान से विदेशी शक्तियों का प्रहार से देश को तोड़ने जैसा है. वहीं नीतीश कुमार के राहुल गांधी मामले में बयान का समर्थन किया है. पढे़ं पूरी खबर...

बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे
बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे

By

Published : Mar 31, 2023, 2:17 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे(BJP MP Nishikant Dubey) कहलगांव स्थित भवानीपुर अपने पैतृक आवास पर मीडिया से बातचीत किए. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी पर कड़ा रुख अपनाया वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर काफी नरम दिखे. सांसद ने राहुल गांधी मामले में नीतीश कुमार के बयान का समर्थन किया है. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने राहुल गांधी के पक्ष में बयान दिया है. इस तरीके के काम के लिए राहुल गांधी को चुल्लू भर पानी मे डूब मरने की आवश्यकता है. जब उनके खिलाफ कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. तब इसमें किसी भी विदेशी शक्तियों का प्रहार करना पूरे तरीके से देश को तोड़ना है.

ये भी पढे़ं-Bihar Nagar Nikay Chunav: गोड्डा के BJP सांसद निशिकांत दुबे ने भागलपुर में डाला वोट

नीतीश कुमार से पुराना संबंध:गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने सीएम नीतीश कुमार के बारे में सवाल पर कहा कि वे हमारे पुराने मित्र रहे हैं. उनसे मेरा 32 साल पुराना संबंध है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इंदिरा गांधी की तरह उन्हीं की मानसिकता में न्यायपालिका के ऊपर कुठाराघात करने की कोशिश में हैं. उनके अनुसार लंदन में राहुल गांधी ने जो कहा उसका असली चेहरा जर्मनी विदेश मंत्रालय के बयान से सामने आया है. उनके किसी भी बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने उनका साथ नहीं दिया है. क्योंकि उनको न्यायपालिका में भरोसा है. आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमार भूपेश बघेल जैसे छोटे आदमी नहीं हैं. 20 सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. उनको संवैधानिक मर्यादा पता है.

"राहुल गांधी के मामले में जर्मनी विदेश मंत्रालय ने पक्ष में बयान दिया है. लंदन में राहुल गांधी ने जो कहा है. उस बयान का असली चेहरा जर्मनी विदेश मंत्रालय के बयान से सामने आया है. इस तरह से राहुल गांधी को चुल्लू भर पानी मे डूब मरने की आवश्यकता है" :निशिकांत दुबे, बीजेपी सांसद गोड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details