बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने CPIML पर साधा निशाना पटना:भाकपा माले आज यानी 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में रैली का (National Convention Of CPIML) आयोजन किया. जिसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. इसको लेकर बीजेपी के विधायक नितिन नवीन (BJP MLA Nitin Nabin) ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि केरल, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में इन लोगों की जमीन खिसक गई तो अब बिहार में अपनी जमीन खोज रहे हैं. इनकी विचारधारा को जनता समझ गई है, कहीं भी इनकी विचारधारा को जनता स्वीकार नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें-'संविधान के मुताबिक चलेगा देश न कि मोदी-शाह के इशारे पर, CM नीतीश भी करें स्टैंड क्लीयर'
"इनके महाधिवेशन करने से, रैली करने से कुछ नहीं होगा. पहले वहां जाकर अपनी जमीन को खोजें जहां पर पहले वह सरकार में हुआ करते थे. पश्चिम बंगाल में क्या हाल हुआ, वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. कम्युनिस्ट पार्टी पूरी तरह से खत्म हो गई है और इसका कारण यही है कि जो इनका विचारधारा है, वह कहीं से भी लोग स्वीकार नहीं करते हैं. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी से सीधी लड़ाई लड़ी उस समय में वाम दल कहां था, इसका जवाब भी उन्हें देना चाहिए."- नितिन नवीन, बीजेपी विधायक
नितिन नवीन ने CPIML पर साधा निशाना :बीजेपी विधायक नितिन नवीन सेसवाल किया गया की वाम दल के लोग कहते हैं कि भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है, तो उन्होंने कहा कि देश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है. जिस तरह से नरेंद्र मोदी ने देश को चलाया है, देश को आगे बढ़ाएं, गरीबों के दुख दर्द को समझा है, उनके लिए योजना चली है, कहीं से भी जनता इनके विचारधाराओं को नहीं मानेगी. भले ही आज यह कुछ कह लें, कितनी भी भीड़ इकट्ठा कर लें लेकिन जनता इनकी बातों को ठीक ढंग से समझती है.
नितिन नवीन ने वाम दलों पर किया वार :नितिन नवीन ने वाम दलों पर निशाना साधते हुए कहा किहम तो कहेंगे कि केरल और त्रिपुरा में पहले जहां इनकी सरकार थी, उसकी बात वह करें, वहां क्यों नहीं जाते हैं?, अपने संगठन को मजबूत करने के लिए. वहां क्यों नहीं करते हैं महाधिवेशन?, क्योंकि वहां के लोगों ने इनकी विचारधारा को पूरी तरह अस्वीकार कर दिया है. अब यह यहां पर सरकार में है, सोच रहे हैं कि यहां पैर पसारे लेकिन जनता इनकी बातों को समझती है और जनता कभी भी जिस विचारधारा को लेकर वह देश में राजनीति करते हैं, उन्हें स्वीकार नहीं करेगी.