भागलपुर : बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) के पीरपैंती आरक्षित विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ललन पासवान (Mla Lalan Paswan) पहली बार निर्वाचित हुए हैं. ललन पासवान इन दिनों अपने पहले वेतन से भैंस खरीद कर (Buys Buffalo ) चर्चा में हैं. जब भी उन्हें मौका मिलता है. वह पीरपैंती अपने आवास पर भैंस से मिलने के लिए आते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में ललन पासवान ने कहा कि गाय हमारी माता है तो भैंस हमारी समृद्धि का प्रतीक है. यदि भैंस किसी के पास है तो उसे कभी भी रोजी रोटी की कमी नहीं होगी. यही वजह है कि विधानसभा के लिए निर्वाचित होने पर अपने पहले वेतन से भैंस खरीदने का निर्णय लिया. उन्होंने अपने भैंस इसका नाम लक्ष्मी रखा है.
ये भी पढ़ें : BJP के विधायक बोले- लालू यादव ने गलत नंबर डायल कर लिया था
ललन पासवान ने ईटीवी भारत कहा कि उन्होंने नई स्कॉर्पियो गाड़ी भी बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष की पूर्व संध्या पर खरीदी. गाड़ी खरीदने को मेरे पास पैसे नहीं थे इसलिए लोन लिया. उन्होंने कहा कि 12 सालों बाद उनके दरवाजे पर भैंस आया है. पहली तनख्वाह से भैंस खरीद कर लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि भैंस यदि किसी के घर पर है तो वह कभी भी पैसे के लिए नहीं तरसेंगे. उन्होंने कहा कि 12 भैंस से 10 से 15 लीटर दूध सुबह शाम हो जाता है. जिससे सुबह शाम नकद पैसा भी मिल जाता है. उस पैसे से घर आसानी से चल सकता है.
इसे भी पढ़ें:लालू को 'कटघरे' में खड़ा करने वाले नेता के बारे में जानिए सबकुछ