बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: बिहपुर BJP विधायक ने अपने पत्नी संग लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज - कोरोना अपडेट

कोरोना के बढ़ते मामले के साथ-साथ वैक्सीनेशन में भी तेजी लाई जा रही है. जिससे कम से कम लोग संक्रमित हो सके. वहीं आज बिहपुर के भाजपा विधायक कुमार शैलेंद्र ने भी अपनी पत्नी के साथ कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है.

भाजपा विधायक कुमार शैलेंद्र
भाजपा विधायक कुमार शैलेंद्र

By

Published : Apr 9, 2021, 10:14 AM IST

भागलपुर: पीएचसी नारायणपुर में बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक कुमार शैलेंद्र ने अपनी पत्नी सुमन देवी के साथ कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद दोनों को अवलोकन कक्ष में रखा गया.

इसे भी पढ़ें:पटना: BJP विधायक ने लिया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज, सभी से की टीका लगवाने की अपील

विधायक को किया गया सम्मानित
स्वास्थ्यकर्मियों ने विधायक को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. साथ ही पीएचसी के समस्या के बारे में विधायक को अवगत कराया. जिस पर विधायक ने आश्वस्त किया कि पीएचसी नारायणपुर और खरीक पीएचसी को सामुदायिक अस्पताल बनाया जाएगा. इसकी स्वीकृति मिल गई है. इसके साथ ही महिला डॉक्टर और एंबुलेंस की भी व्यवस्था कराई जाएगी.

वैक्सीन लगवाने पहुंचे विधायक.

ये भी पढ़ें:कैमूर: प्रचार प्रसार का दिखा असर, कोविड-19 का वैक्सीन लेने वालों की संख्या में हुई वृद्धि

पीएचसी को किया जा रहा अतिक्रमित
इस मौके पर विजेंद्र ने विधायक से कहा कि असामाजिक तत्वों के माध्यम से पीएचसी के दीवार को तोड़कर अतिक्रमित करने का प्रयास किया जा रहा रहा है. जिस पर विधायक ने भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश साह से बात कर इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर सहयोग करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details