भागलपुर(नौगछिया): जिले के बिहपुर से भाजपा एमएलए इंजीनियर शैलेंद्र ने गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल से जान-माल का खतरा होने की शिकायत करते हुए पुलिस मुख्यालय से सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है. उस बाबत बीजेपी विधायक ने पुलिस मुख्यालय में आईजी (सुरक्षा) को पत्र लिखा है. जिसके बाद जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि भाजपा विधायक के सुरक्षा गार्ड लिए यह सारा हथकंडा अपना रहे हैं. वह दबंग विधायक हैं और उन्हें जान का खतरा कैसे हो सकता है.
विधायक पर आपत्तिजनक टिप्पणी
वहीं जदयू विधायक गोपाल मंडल ने भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र को बैल करार दिया और कहा कि कोई भी उसकी हत्या नहीं करेगा. अगर उसकी हत्या हो जाती है तो सीबीआई जांच में वे भी फंस सकते हैं. भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने जदयू विधायक द्वारा हत्या किए जाने की आशंका को लेकर आईजी सुरक्षा को पत्र लिखा गया है. जिसके बाद उनके पत्र पर पुलिस मुख्यालय से डीआईजी (सुरक्षा) ने भागलपुर डीआईजी से जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. भागलपुर डीआईजी ने नवगछिया एसपी से मामले की जांच कर बिहपुर विधायक की सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
बातचीत का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि पिछले दिनों बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र और गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें गोपाल मंडल इंजीनियर को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं. उस ऑडियो के वायरल होने के बाद गोपाल मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इंजीनियर को अपना छोटा भाई और खुद को दबंग कहते हुए सफाई दी थी. यह मामला कई दिनों तक सुर्खियों में था. वहीं बिहपुर विधायक ने पुलिस मुख्यालय को लिखे पत्र के साथ उस ऑडियो क्लिप के साथ भेजकर गोपालपुर विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है.