बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक ने जदयू विधायक से जताया जान-माल का खतरा - bjp mla threatened with jdu mla

भागलपुर के बिहपुर से भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने गोपालपुर के जदयू विधायक से अपनी जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई करने गार्ड देने की मांग की है. वहीं जदयू विधायक गोपाल मंडल ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

जदयू विधायक गोपाल मंडल
जदयू विधायक गोपाल मंडल

By

Published : Jan 24, 2021, 11:04 AM IST

भागलपुर(नौगछिया): जिले के बिहपुर से भाजपा एमएलए इंजीनियर शैलेंद्र ने गोपालपुर के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल से जान-माल का खतरा होने की शिकायत करते हुए पुलिस मुख्यालय से सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है. उस बाबत बीजेपी विधायक ने पुलिस मुख्यालय में आईजी (सुरक्षा) को पत्र लिखा है. जिसके बाद जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि भाजपा विधायक के सुरक्षा गार्ड लिए यह सारा हथकंडा अपना रहे हैं. वह दबंग विधायक हैं और उन्हें जान का खतरा कैसे हो सकता है.

विधायक पर आपत्तिजनक टिप्पणी

वहीं जदयू विधायक गोपाल मंडल ने भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र को बैल करार दिया और कहा कि कोई भी उसकी हत्या नहीं करेगा. अगर उसकी हत्या हो जाती है तो सीबीआई जांच में वे भी फंस सकते हैं. भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने जदयू विधायक द्वारा हत्या किए जाने की आशंका को लेकर आईजी सुरक्षा को पत्र लिखा गया है. जिसके बाद उनके पत्र पर पुलिस मुख्यालय से डीआईजी (सुरक्षा) ने भागलपुर डीआईजी से जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. भागलपुर डीआईजी ने नवगछिया एसपी से मामले की जांच कर बिहपुर विधायक की सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

देखें रिपोर्ट

बातचीत का वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि पिछले दिनों बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र और गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें गोपाल मंडल इंजीनियर को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं. उस ऑडियो के वायरल होने के बाद गोपाल मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इंजीनियर को अपना छोटा भाई और खुद को दबंग कहते हुए सफाई दी थी. यह मामला कई दिनों तक सुर्खियों में था. वहीं बिहपुर विधायक ने पुलिस मुख्यालय को लिखे पत्र के साथ उस ऑडियो क्लिप के साथ भेजकर गोपालपुर विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें-बिहार में नेताओं का 'बंगला प्रेम', सियासी चक्रव्यूह में नीतीश सरकार

पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग

पुलिस मुख्यालय को भेजे पत्र में इंजीनियर शैलेंद्र ने लिखा है कि गोपालपुर विधायक आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं. उन पर गोपालपुर और बरारी थाना में घर में घूसकर गाली-गलौज करने और सरकारी कार्य में बांधा उत्पन्न करने का केस दर्ज है. गोपालपुर विधायक ने फोन कर उन्हें धमकी दी कि वह बिहपुर विधानसभा क्षेत्र तक ही सीमित रहें. गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में जो भाजपा का कार्यालय है वहां प्रवेश नहीं करें. बिहपुर विधायक का कहना है कि वह अपनी पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए कहीं भी जा सकते हैं पर गोपालपुर विधायक ने उन्हें अपने क्षेत्र में नहीं आने की धमकी दी है.

बोलने से परहेज कर रही है पुलिस

वहीं इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. एसडीओपी को कहना है कि इस मामले की कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. कोई भी सूचना मिलेगी तो जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details