भागलपुर : भाजपा नेता लीना सिन्हा ने बीजेपी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कहलगांव के अनुमंडल के अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों के बीच फल बांटी. इस दौरान उन्होंने मरीजों को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के उद्देश्य और जीवनी के बारे में अस्पताल के मरीजों को बताया. लीना ने बताया कि किस तरह से श्यामा प्रसाद मुखर्जी पूरे देश के लोगों को एकजुट करने के लिए में ‘एक विधान एक संविधान’ का नारा दिया था.
भागलपुर: बीजेपी नेता लीना सिन्हा ने मनाया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस - Kahalgaon Subdivision Hospital
भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल के अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों को भाजपा नेता लीना सिन्हा ने फल का पैकेट का वितरण किया. बीजेपी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को याद किया.
लीना सिन्हा ने कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों को फल का पैकेट देकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया. सिन्हा ने कहा कि इस बार श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को मनाने में ज्यादा प्रसन्नता हो रही है. इस बार उनका सपना नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरा कर दिया है. अब कश्मीर पूरी तरह से भारत का अभिन्न अंग बन गया है. पूर्व में जिस तरह से धारा 370 लगाकर कश्मीर को भारत से अलग कर दिया गया था, उसे केंद्र सरकार में 370 धारा को हटाकर अपना अभिन्न अंग बना लिया है.
'सपना हुआ साकार'
सिन्हा ने बताया कि जिस एक विधान एक संविधान की बात श्यामा प्रसाद मुखर्जी किया करते थे, वह पूरे देश में लागू हो गया है. पूरे देश में सिर्फ ‘एक विधान एक संविधान और एक निशान' का सपना डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का था, जिसे केंद्र सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटा कर पूरा कर दिया है. वहीं, चुनाव को लेकर भी हर एक राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है.