बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: बीजेपी को सता रही भीतर घात का डर, व्यवसायियों को किया मनाने की कोशिश - भागलपुर

भागलपुर में आयोजित बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और बिहार सरकार के मंत्री रामनारायण मंडल समेत कई नेता मौजूद रहे.

बीजेपी के द्वारा आयोजित बैठक

By

Published : Apr 11, 2019, 2:49 AM IST

Updated : Apr 11, 2019, 5:31 AM IST

भागलपुर: जिले के स्थानीय होटल में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने व्यवसायियों के साथ एक बैठक किया. इस बैठक में व्यवसायियों को अपने पार्टी के पक्ष में करते नजर आए. गौरतलब है कि भागलपुर सीट पर जदयू के द्वारा उम्मीदवार की घोषणा के बाद से व्यवसायी वर्ग नाराज चल रहे थे. वहीं कुछ दिन पूर्व भी महागठबंधन के नेता बुलो मंडल ने व्यवसायियों को अपने पक्ष में करने के लिए बैठक किये थे.

बीजेपी के द्वारा आयोजित बैठक

भीतर घात का सता रहा भय

भाजपा के नेताओं में भागलपुर सीट जदयू के खाते में जाने और पुराने ट्रेंड देखने से भीतर घात का डर सता रहा है. इस वजह से पार्टी के कद्दावर नेताओं के द्वारा भागलपुर के व्यवसायियों को मनाने की कोशिशें लगातार जारी है.

कई कद्दावर नेता रहे मौजूद

इस आयोजित बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे और बिहार सरकार के मंत्री रामनारायण मंडल समेत कई नेता मौजूद रहे. जिन्होंने सभी व्यवसायियों से एनडीए के उम्मीदवार अजय मंडल को वोट देने की अपील की.

व्यवसायियों का रहा है बड़ा तबका

गौरतलब है कि भागलपुर शुरू से व्यवसायिक केंद्र रहा है. भागलपुरी रेशम का व्यवसाय काफी बृहद पैमाने पर किया जाता है. जिसे जिले से अन्य शहरों एवं विदेशों में निर्यात किया जाता है. इस वजह से एक बड़ा तबका भागलपुर में व्यवसायियों का है. जिस कारण लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां भागलपुर के व्यवसायियों को अपने समर्थन में रखने की कोशिश में रहती है.

रैली में उपस्थित होने की अपील

वहीं एनडीए के सभी कद्दावर नेताओं ने व्यवसायियों से एनडीए उम्मीदवार अजय मंडल के पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही साथ नरेंद्र मोदी की रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने के लिए कहा.

Last Updated : Apr 11, 2019, 5:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details