भागलपुर (नवगछिया): भागलपुर के नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल (Sub-Divisional Hospital, Naugachhia) में एक अद्भुत बच्चे (Two Headed Child) ने बुधवार के दिन जन्म लिया. इस बच्चे को दो सिर, चार हाथ, तीन पैर थे. हालांकि नवजात के जन्म के कुछ देर बाद ही मौत हो गई. जन्म लेते ही अनुमंडल अस्पताल में बच्चे को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया.
यह भी पढ़ें-नदी की उफनती लहरों को चीरकर अस्पताल पहुंची महिला ने बेटी को दिया जन्म, नाम रखा 'गंगा'
बच्चे की मां का नाम सुभद्रा देवी है. वह धोबिनिया निवासी मनोज यादव की पत्नी है. मनोज यादव और सुभद्रा देवी का यह पांचवा बच्चा था. इससे पहले दोनों को चार संतानें हैं. बुधवार सुबह प्रसव के लिए सुभद्रा देवी को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सकों की देख-रेख में उसने अद्भुत बच्चे ने जन्म दिया. इस बच्चे को दो सिर, चार हाथ और तीन पैर हैं. जन्म के कुछ ही देर बाद ही उसकी मृत्यु हो गई.
मेरी बेटी को सुभद्रा को चार बच्चे पहले से हैं जिनमें तीन लड़की और एक लड़का है. यह पांचवा बच्चा था. जो पूरे 9 माह के बाद जन्म लिया था. प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां प्रसव होने के बाद पता चला कि बच्चा अलग संरचना वाला है. जुड़वा बच्चे के दो सिर, चार हाथ, तीन पैर हैं.-विमला देवी, बच्चे की नानी
जब बच्चे को अस्पताल परिसर में रखा गया तो लोगों ने उसे पैसा देना चालू कर दिया. कई लोग उसे भगवान का अवतार बताने लगे. वहीं बच्चे के परिजनों का आरोप है कि डेढ़ माह पहले भी उनका अल्ट्रासाउंड नहीं किया गया था.