बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: नौसिखिया बाइक सवार ने दो बच्चों को किया घायल, आक्रोशितों ने की पिटाई - नौसिखिया बाइकसवार

घटना की सूचना मिलने पर तिलकामांझी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड़ के बीच से बाइक सवार को निकाला और उसकी जान बचाई. गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया.

घायल बच्चे
घायल बच्चे

By

Published : Dec 9, 2020, 2:38 PM IST

भागलपुरःतिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा रनवे पर खेल रहे दो बच्चों को नौसिखिया बाइक सवार ने ठोकर मार दी. जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

बाइक सवार की लोगों ने की पिटाई
बताया जाता है कि घटना से आक्रोशित लोगों ने बाइकसवार को जमकर पीट दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर तिलकामांझी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ के बीच से मोटरसाइकिल चालक को निकाला और उसकी जान बचाई.

वहीं, मोटरसाइकिल से लगे ठोकर के कारण घायल 7 वर्षीय बिंदी कुमारी और 5 वर्षीय पीयूष कुमार खतरे से बाहर है. मोटरसाइकिल चालक का इलाज भी चल रहा है.

बाइक सवार भी अस्पताल में भर्ती
घायल दोनों बच्चे तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर के रहने वाले बनवारी मंडल के बेटा बेटी हैं. जबकि बाइकसवार खंजरपुर का रोशन कुमार और आदमपुर का अंशु कुमार है.

घायल बच्चों के परिजन इंदर कुमार ने बताया कि दोनों बच्चे रनवे के पास खेल रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल सीख रहे युवक ने दोनों को धक्का मार दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details