भागलपुर: बिरला ओपन माइंड स्कूल के पास फ्लाईओवर पर स्कॉर्पियो और बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इस दौरान बाइक सवार 19 वर्षीय सोनी पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद जगदीशपुर बाइपास टीओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
पांच दिन पहले ही मुंबई से लौटा था मृतक
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जगदीशपुर से बाइक से सोनी पासवान अपने घर विशनपुर जिच्छो लौट रहा था. इसी दौरान जीरोमाइल की ओर से आ रही स्कार्पियो से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बाइक सवार की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मृतक पांच दिन पहले ही मुंबई से आया था.