बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के आकाश और सौरव को आईपीएल में खेलने का मिल सकता है मौका - भागलपुर जिले का क्रिकेट खिलाड़ी आकाश कुमार

भागलपुर जिले के आकाश कुमार (cricket player of Bhagalpur Akash Kumar In Race OF IPL) और सीतामढ़ी का सौरव कुमार शामिल हैं. सौरव कुमार पहले से रेडबुल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. अगले राउंड को क्लीयर करने के बाद आईपीएल खेलने का मौका इन खिलाड़ियों को मिल सकता है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 17, 2022, 10:46 PM IST

भागलपुरः बिहार के दो लाल को आने वाले समय में आईपीएल की टीम में खेलने का मौक मिल सकता है. इनमें भागलपुर जिले के क्रिकेट खिलाड़ी आकाश कुमार और सीतामढ़ी का सौरव कुमार शामिल (Bihars Akash and Sourav may get a chance to play in IPL) हैं. सौरव कुमार पहले से रेडबुल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. अगले राउंड को क्लीयर करने के बाद आईपीएल खेलने का मौका इन खिलाड़ियों को मिल सकता है. दोनों खिलाड़ी आईपीएल तक पहुंचने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-यादें: जब बिहार में क्रिकेट खेलते हुए ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुए थे सुशांत

नवगछिया के आकाश भी आईपीएल की रेस मेंःदिल्ली कैपिटल्स का दो राउंड क्लियर करने के बाद कोलकाता में चल रहे दिल्ली कैपिटल्स के फाइनल ट्रॉयल मैच में दोनों ने जगह बना ली है. दिल्ली कैपिटल की दो टीम बनाई गई है. डीसी ब्लू और डीसी येलो. सौरव और आकाश दोनों दिल्ली ब्लू का हिस्सा हैं. बता दें कि आकाश कुमार भागलपुर जिले के नवगछिया के नगरह नवटोलिया निवासी रिटार्यड सैन्य कर्मी सुभाष मंडल के बेटे हैं. वे कटिहार में रहकर क्रिकेट खेलते हैं.

"आकाश कुमार और सीतामढ़ी का सौरव कुमार बहुत अच्छा खेल रहे हैं. इस स्तर पर क्वालिटी स्विंग बहुत दिनों बाद देखने को मिला है. आने वाले समय में दोनों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है."- सैयद सबा करीम, हेड ऑफ टैलेंट सर्च, दिल्ली कैपिटल्स

ये लोग ट्राइल में थे मौजूदः फाइनल ट्रायल में दिल्ली कैपिटल्स टैलेंट सर्च हेड सैयद सबा करीम ( पूर्व भारतीय विकेट कीपर), अरुण लाल (पूर्व भारतीय क्रिकेटर), बंगाल के जाने माने कोच अब्दुल मोनाएम, जागृत आनंद (दिल्ली कैपिटल टेक्निकल टीम हेड) सहित कई कोच और सेलेक्टर्स मौजूद थे.

:

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details