भागलपुरः कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन में राज्य के कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. भागलपुर के 15 मजदूर भी हैदराबाद में फंसे हुए हैं. जहां उन्हें खाने पीने की काफी दिक्कत हो रही थी. मजदूरों ने वीडियो के जरिए सरकार से मदद मांगी थी. जिसके बाद स्थानीय विधायक ने उन तक राशन पहुंचाई.
खाने पीने तक पर आफत
हैदराबाद में फंसे सारे मजदूर भागलपुर के कहलगांव अंतर्गत त्रिमुहान गांव के रहने वाले हैं. जो मादापुर के इमेज हॉस्पिटल के पीछे स्थित बीएल कष्यप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते हैं. लॉकडाउन की वजह से उनका काम बंद हो गया. साथ ही कंपनी ने दो महीने की मजदूरी भी नहीं दी और पांच किलो चावल देकर क्वार्टर से निकाल कर तिरपाल के अंदर रहने को भेज दिया. जिससे उनके खाने पीने तक पर आफत आ गई.