भागलपुर (नवगछिया): बिहार ट्रक एसोसिएशन के द्वारा अपनी मांगों को लेकर जारी चक्का जाम के तीसरे दिन तेतरी जीरो माईल के पास ट्रक मालिक ने प्रदर्शन किया. संगठन की मांग है कि 16 दिसंबर 2020 को मंत्रिमंडल परिषद के द्वारा लिए गए निर्णय को वापस लिया जाये. जो हम लोगों के लिए काले कानून के बराबर है. इसलिए ऐसे कानून का हम लोग विरोध करते हैं.
"आंदोलन से लगभग करोड़ों का नुकसान होगा, जिसकी जिम्मेदार बिहार सरकार होगी. जिस तरह से काले कानून को लाकर 10 लाख से ऊपर के लोगों को बेरोजगार करने का षड्यंत्र किया गया है. इसका जवाब बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के जरिये दिया है. जब तक कानून वापस नहीं लिया जायेगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा"- दीप नारायण सिंह दीपक, जिलाध्यक्ष