पटना: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Minister Shahnawaz Hussain) इन दिनों सूबे का दौरा कर रहे हैं. वे बिहार के विभिन्न जिलों में जाकर उद्योग विभाग से जुड़े वैसे संस्थानों एवं उद्योगों का निरीक्षण कर रहे हैं, जिनकी स्थिति दयनीय है. बिहार में भागलपुर के नाथ नगर स्थित बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान (Bihar Institute of Silk and Textiles) पहुंचे उद्योग मंत्री ने कहा कि जल्द ही इसे नया जीवन मिलेगा. यहां सिल्क टेक्नोलॉजी में बीटेक कोर्स की पढ़ाई भी शुरू होगी. ताकि छात्रों को एक बढ़िया कैरियर ऑप्शन मिल सके. इसके साथ ही प्रसिद्ध रेशम और सिल्क उद्योग को भी बढ़ावा मिल सके.
ये भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन ने उठाई बंदूक, कहा- इसे मरने नहीं दूंगा