भागलपुर:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर हो रहे सातवें चरण का मतदान (7th Phase Polling) शांतिपूर्ण संपन्न हो चुका है. जिले केरंगरा चौक प्रखंड (Rangra Chowk Bhagalpur) के विभिन्न बूथों पर 7:00 बजे सुबह से ही मतदान शुरू हुआ था. इस दौरान मतदाताओं का उत्साह चरम पर देखने को मिला. बुजुर्गों के साथ ही दिव्यांग भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए बूथों पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- वैशाली के गोरौल और भगवानपुर प्रखंड में मतदान संपन्न, भोजपुरी की मशहूर गायिका अदिति राज ने भी डाला वोट
नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया है. मतदान के दौरान नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सभी बूथों का निरीक्षण किया. एसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन की सारी तैयारी है.
यह भी पढ़ें- क्या है OCR तकनीक जिसका काउंटिंग में इस्तेमाल कर रहा निर्वाचन आयोग, इस पर क्यों बढ़ रहा भरोसा?
"चुनाव आयोग के आलोक में बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. चुनाव शांतिपूर्ण हो यही कोशिश है. पुलिस पूरी प्रक्रिया पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है."- सुशांत कुमार सरोज, नवगछिया एसपी
वोटिंग के शुरुआत में महिला वोटर की संख्या अधिक देखने को मिली. एक तरफ महिला वोटर्स की संख्या सुबह के समय में ज्यादा दिखी वहीं पुरुष वोटर्स मतदान केंद्र पर कम दिखे. लेकिन दोपहर में पुरुष मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए बूथों पर पहुंचने लगे. कुछ जगहों पर तकनीकी खराबी के कारण आधा घंटा मतदान बाधित भी रहा. वहीं एक बूथ पर ईवीएम में बैटरी ना होने के कारण मतदान 15 मिनट के लिए बाधित हुआ.
यह भी पढ़ें- वैशाली में वोटिंग के लिए फर्स्ट वोटर्स में दिखा उत्साह, बुजुर्ग मतदाताओं में भी उमंग बरकरार
बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण के लिए 37 जिलों के 63 प्रखंड अंतर्गत 903 पंचायतों में मतदान संपन्न हो गया है. कुल मतदान 12,788 मतदान केंद्रों पर सोमवार को वोट डाले गए. सातवें चरण में कुल 72,85,589 मतदाता हैं. जिसमें 38,34,881 पुरुष मतदाता और 34,50,436 महिला मतदाता हैं. वहीं, 272 अन्य मतदाता शामिल हैं.
47,714 पुरुष अभ्यर्थियों में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 27,499 अभ्यर्थी, मुखिया पद के लिए 3,570 अभ्यर्थी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 3,980 अभ्यर्थी, जिला परिषद सदस्य पद के लिए 87 अभ्यर्थी, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 8,953 अभ्यर्थी और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 3,025 अभ्यर्थी शामिल हैं. वहीं, सातवें चरण में 54,270 महिला अभ्यर्थियों में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 29,868 अभ्यर्थी, मुखिया पद के लिए 3,717 अभ्यर्थी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 4,246 अभ्यर्थी, जिला परिषद सदस्य पद के लिए 737 अभ्यर्थी, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 13,024 अभ्यर्थी और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 2,678 अभ्यर्थी शामिल हैं.