भागलपुर:बिहार विधान परिषद की कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. एनके यादव ने जीत दर्ज की है. यह उसकी लगातार दूसरी जीत है. डॉक्टर एनके यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के नीतीश कुमार यादव को 1296 वोट से हराया. एनके यादव को 1877 वोट मिले. कोसी सीट पर 17 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे.
कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जीते एनके यादव, कहा- शिक्षा का करेंगे विस्तार
डॉ. एनके यादव दूसरी बार चुनाव जीते हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के नीतीश कुमार यादव को 1296 वोट से हराया. एनके यादव को 1877 वोट मिले.
वोटों की गिनती में लग गए दो दिन
निर्वाचित होने के बाद अपने आवास पहुंचे डॉ. एनके यादव का एनडीए कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. यह चुनाव पोस्टल बैलेट से हुआ था, जिस कारण गिनती में 2 दिन का समय लगा. दोबारा निर्वाचित होने के बाद विधान पार्षद डॉ एनके यादव ने अपने क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की जरूरत बताई.
"शिक्षा का विस्तार करना है. मेरे निर्वाचन क्षेत्र में 14 जिले आते हैं. इन 14 जिलों में स्नातक वोटर की संख्या एक हजार है. इस संख्या को 5 से 10 गुणा बढ़ाना है ताकि शिक्षा का स्तर बढ़े. लोगों की सोच बड़े, यहां का विकास हो. शिक्षा विकास की रीढ़ है. मेरे निर्वाचन क्षेत्र में चार विश्वविद्यालय हैं, जिनमें शिक्षकों की कमी है. विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त किया जाएगा और शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा. आने वाले दिनों में स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा. शिक्षकों की जायज मांग सदन में बात रखी जाएगी."- डॉ. एनके यादव,नवनिर्वाचित विधान पार्षद