बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish Samadhan Yatra : भागलपुर दौरे पर CM नीतीश कुमार, वृहत आश्रय स्थल का किया शुभारंभ - भागलपुर में समाधान यात्रा

समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भागलपुर दौरे पर (Nitish Kumar in Bhagalpur) हैं. सीएम 11 बजकर 10 मिनट पर भागलपुर पहुंचें हैं. करीब सवा दो घंटे तक वो यहां रुकेंगे. जिस मार्ग में उनकी कारकेड गुजरेगी, उसके चप्पे-चप्पे पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Feb 11, 2023, 7:48 AM IST

Updated : Feb 11, 2023, 12:01 PM IST

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा(Nitish Kumar Samadhan Yatra) आज भागलपुर पहुंची है. मुख्यमंत्री अलीगंज और जगदीशपुर जाएंगे. साथ ही समीक्षा भवन में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. सवा दो घंटे से ज्यादा वक्त तक वह भागलपुर में रुकेंगे. उनकी सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता बंदोबस्त किया गया है. सीएम के आगमन को लेकर जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Nitish Samadhan Yatra: समाधान यात्रा में एक बार फिर बदलाव, 16 फरवरी को होगा यात्रा का समापन

जीविका दीदियों से मिलेंगे नीतीश कुमार: नीतीश कुमार का हेलिकॉप्टर सिपेट परिसर स्थित बने हेलिपैड पर उतरा. जहां से सीएम वृहत आश्रय स्थल का उद्घाटन करने गए. वहीं जीविका दीदियों और उद्योग विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री जगदीशपुर प्रखंड के तिनपुलिया गांव जाएंगे. वहां योजनाओं का जायजा लेने के बाद समीक्षा भवन में समीक्षा बैठक करेंगे. भागलपुर से सीएम जमुई के लिए रवाना हो जाएंगे.

सीएम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद: सीएम की सुरक्षा को देखते हुए 135 प्वाइंट्स का निर्धारण किया गया है. कारकेड रूट पर 45 ड्रॉप गेट बनवाए गए हैं. वहीं 4 रूटों को डायवर्ट किया गया है. सीएम यहां 11 वाहनों के कारकेड के साथ चलेंगे. जिसमें स्कॉर्ट पार्टी से लेकर पायलेट वाहन, स्पेयर वाहन, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भा शामिल रहेगी. वहीं नक्सलियों के खतरे को देखते हुए कार्यक्रम स्थलों पर डॉग स्क्वाड दस्ता की भी तैनाती की गई है. कार्यक्रम स्थल पर बिना एंटी सबोटेज जांच के किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं होगी.

"जिस रूट से सीएम नीतीश कुमार का काफिला गुजरेगा, वहां पुख्ता सुरक्षा रहेगी. मुख्यालय से सुरक्षा बलों को मंगाया गया हैय दंगा नियंत्रण विभाग को भी लगाया जाएगा. इसके साथ बम निरोधी दस्ता की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम भी तैनात रहेगी. मुख्यमंत्री जिस रास्ते से जाएंगे, वहां का ट्रैफिक सिग्नल येलो ही रहेगा"- आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर

Last Updated : Feb 11, 2023, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details