भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले एक किशोर ने पारिवारिक कलह से तंग आकर इच्छा मृत्यु का अनुरोध किया था. इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने जिला प्रशासन से मामले की जांच करने को कहा है. भागलपुर जिले के कहलगांव थाना अंतर्गत महिषामुंडा गांव के रहने वाले 15 वर्षीय किशोर ने पारिवारिक कलह से तंग आकर करीब दो महीने पहले राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु का अनुरोध किया था.
राष्ट्रपति को भेजे पत्र की प्रतिलिपि किशोर ने प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों को भेजी है. सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. किशोर ने आरोप लगाया है कि मां की प्रताड़ना और उनके द्वारा मुकदमेबाजी किए जाने तथा असमाजिक तत्वों द्वारा बार-बार धमकी दिए जाने से वह परेशान है. ऐसे में अब उसे जीवित रहने की इच्छा नहीं रह गई है.