बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: 15 साल के बच्चे ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांगी इच्छा मृत्यु - bihar government

भागलपुर जिले के रहने वाले एक किशोर ने पारिवारिक कलह से तंग आकर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु देने का अनुरोध किया है. यही नहीं, उसने इस पत्र की प्रति प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजी है.

bihar-bhagalpur-15-year-old-boy-demands-euthanasia-1

By

Published : Jul 17, 2019, 5:29 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 9:41 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले एक किशोर ने पारिवारिक कलह से तंग आकर इच्छा मृत्यु का अनुरोध किया था. इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने जिला प्रशासन से मामले की जांच करने को कहा है. भागलपुर जिले के कहलगांव थाना अंतर्गत महिषामुंडा गांव के रहने वाले 15 वर्षीय किशोर ने पारिवारिक कलह से तंग आकर करीब दो महीने पहले राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु का अनुरोध किया था.

राष्ट्रपति को भेजे पत्र की प्रतिलिपि किशोर ने प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों को भेजी है. सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. किशोर ने आरोप लगाया है कि मां की प्रताड़ना और उनके द्वारा मुकदमेबाजी किए जाने तथा असमाजिक तत्वों द्वारा बार-बार धमकी दिए जाने से वह परेशान है. ऐसे में अब उसे जीवित रहने की इच्छा नहीं रह गई है.

कैंसर से पीड़ित हैं किशोर के पिता
किशोर के पिता, जो कि कैंसर पीड़ित हैं, ग्रामीण विकास विकास विभाग देवघर में जिला प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां एक बैंक में पटना में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. किशोर अपने पिता के साथ रहता है और एक स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र है.

मां के व्यवहार को परिवारवालों ने बताया गलत
किशोर के पिता और उसकी मां के बीच लंबे अरसे से विवाद चल रहा है, जिसके चलते दोनों अलग रह रहे हैं. किशोर के दादा कहलगांव एनटीपीसी में वर्कमैन के पद से रिटायर हो चुके हैं. दादा समेत उसके चाचा तथा अन्य परिवारवालों ने भी किशोर की मां के बर्ताव को पूरी तरह अनुचित ठहराया है.

Last Updated : Jul 18, 2019, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details