बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बंगाली समिति ने मनाया सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन, सरकार से की राष्ट्रीय छुट्टी की मांग - 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन

सुबोध कुमार भौमिक ने बताया कि बिहार बंगाली समिति पहले ही केंद्र और राज्य सरकार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर राष्ट्रीय छुट्टी की मांग करते हुए पत्र लिख चुकी है. लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक इस पर उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है. लोगों की यह मांग है कि सरकार इस पर जल्द विचार कर उनकी मांग को पूरा करें.

bhagalpur
सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन

By

Published : Jan 25, 2020, 7:59 AM IST

भागलपुर: जिले के बरारी वाटर वर्क्स में हर साल बिहार बंगाली समिति की ओर से 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन धूम-धाम से मनाया जाता है. जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अतुलनीय योगदान को याद किया जाता है. वहीं, समिति ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग है कि इस दिन सरकार की तरफ से राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए. जिसके लिए समिति ने सरकार को पत्र भी लिख दिया है.

ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
बिहार बंगाली समिति के लोगों को हमेशा यह लगता है कि सरकार पूरी तरह से नेताजी सुभाष चंद्र बोस को और उनके योगदान को भूल चुकी है. सरकार भले ही नेताजी सुभाष चंद्र के जन्मदिन को भूल गई हो, लेकिन बिहार बंगाली समिति के लोग नेताजी के अभूतपूर्व योगदान को सभी को बताते हैं. ताकि लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस को हमेशा याद रखें, कि किस तरह से नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. समिति हर साल नेताजी के जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित करती है.

बिहार बंगाली समिति ने मनाया सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन मनाया

सरकार से राष्ट्रीय छुट्टी की मांग
बिहार बंगाली समिति नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि इस दिन सरकार की तरफ से राष्ट्रीय छुट्टी घोषित की जाए. ताकि आम लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को और भी ज्यादा धूम-धाम से मना सकें. बिहार बरारी समिति कई महापुरुषों के जन्मदिन और पुण्यतिथि को काफी धूम-धाम से मनाते हुए आ रही है. इस बार भी नेताजी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 2 से 3 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

सुबोध कुमार भौमिक, सदस्य बिहार बंगाली समिति

सरकार का नहीं आया जवाब
सुबोध कुमार भौमिक ने बताया कि बिहार बंगाली समिति पहले ही केंद्र और राज्य सरकार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर राष्ट्रीय छुट्टी की मांग करते हुए पत्र लिख चुकी है. लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक इस पर उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है. लोगों की यह मांग है कि सरकार इस पर जल्द विचार कर उनकी मांग को पूरा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details