भागलपुर: जिले के बरारी वाटर वर्क्स में हर साल बिहार बंगाली समिति की ओर से 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन धूम-धाम से मनाया जाता है. जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अतुलनीय योगदान को याद किया जाता है. वहीं, समिति ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग है कि इस दिन सरकार की तरफ से राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए. जिसके लिए समिति ने सरकार को पत्र भी लिख दिया है.
ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
बिहार बंगाली समिति के लोगों को हमेशा यह लगता है कि सरकार पूरी तरह से नेताजी सुभाष चंद्र बोस को और उनके योगदान को भूल चुकी है. सरकार भले ही नेताजी सुभाष चंद्र के जन्मदिन को भूल गई हो, लेकिन बिहार बंगाली समिति के लोग नेताजी के अभूतपूर्व योगदान को सभी को बताते हैं. ताकि लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस को हमेशा याद रखें, कि किस तरह से नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. समिति हर साल नेताजी के जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित करती है.