भागलपुर:जिले में रविवार को कचहरी चौक स्थित एक निजी होटल के सभागार में भारतीय सब लोग पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष पाठक ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि भारतीय सब लोग पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी, जिसके लिये पूरी तैयारी हो चुकी है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी यदि सत्ता में आती है तो 36 महीने से भी कम समय में 40 लाख लोगों को रोजगार दिया जायेगा, उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के सलाहकार यशवंत सिन्हा है और वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बिहार की जनता को एक मजबूत विकल्प देगी और अरुण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता और बुद्धिजीवियों के नेतृत्व में पार्टी पूरे बिहार में लोगों के बीच जाएगी और बताएगी कि वह सत्ता में आने के बाद उनके लिए क्या करने जा रही है.
राजनीतिक भ्रष्टाचार का होगा खात्मा
आशुतोष पाठक ने कहा कि भारतीय सब लोग पार्टी सत्ता में आने के बाद सबसे पहले राजनीतिक भ्रष्टाचार को समाप्त करेगी. इसके बाद 36 महीने से भी कम समय में 40 लाख लोगों के लिए रोजगार सिर्जन करेगी, जिसकी गारंटी पार्टी लेती हैं, उन्होंने कहा कि शिक्षा में भी व्यापक बदलाव किया जाएगा, साथ ही 12 महीने के अंदर स्वास्थ्य व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा और 90 दिन के अंदर कानून का राज स्थापित किया जाएगा.
प्रदेश में किया जायेगा एग्रो इंडस्ट्रीज का निर्माण
इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार को औद्योगिकरण के तरफ बढ़ाया जाएगा, साथ ही बताया कि बिहार में लगभग 64,000 वर्ग स्क्वायर किलोमीटर में एग्रीकल्चर होता है, इसलिए यहां पर एग्रो इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ाया जाएगा, उन्होंने कहा कि कई सरकारें आई और गई, लेकिन इस बार भारतीय सब लोग पार्टी लोगों के सामने अपना संकल्प पत्र के साथ विकल्प पेश करेगी.
सुशांत सिंह राजपूत के नाम से फिल्म सिटी का किया शिलान्यास
गौरतलब हो कि भारतीय सब लोग पार्टी के सुल्तानगंज विधानसभा से घोषित प्रत्याशी रवि कुमार सुमन उर्फ अरुण मंडल के द्वारा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम से फिल्म सिटी का शिलान्यास हाल ही में किया गया है और इसके निर्माण में प्रवासी मजदूर को रोजगार देने की भी बात कही गई है.