बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में बिना रुकावट होगी बिजली की आपूर्ति, लगाया जा रहा 10 MVA का ट्रांसफार्मर

भागलपुर के विद्युत अधीक्षण अभियंता श्रीराम सेवक ने बताया कि अभी यहां पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा. पहले यहां पर 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर था.

By

Published : Apr 26, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 8:32 PM IST

10 MVA का ट्रांसफार्मर
10 MVA का ट्रांसफार्मर

भागलपुर:जिले में बिना रुकावट के बिजली आपूर्ति को लेकर मोजाहिदपुर पावर सब स्टेशन में 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर मंगाया गया है. इसको लगाने के लिए बाहर से स्पेशलिस्ट टीम बुलाई जा रही है. ट्रांसफार्मर लगने की शुरुआत सोमवार को की जाएगी. इस ट्रांसफार्मर के लगने के बाद शहर में 24 घंटे बिना रुकावट के बिजली आपूर्ति होगी.

10 MVA का ट्रांसफार्मर

लगाया जाएगा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर
भागलपुर के विद्युत अधीक्षण अभियंता श्रीराम सेवक ने बताया कि अभी यहां पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा. पहले यहां पर 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर था. इसकी वजह से किसी भी तरह की खराबी आने पर शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती थी. वहीं, 10 एमवीए ट्रांसफार्मर के लगाए जाने के बाद उस समस्या से निजात मिले जाएगी. उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में ट्रांसफार्मर लग जाएगा.

पेश है एक रिपोर्ट

ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बुलाए जा रहे स्पेशलिस्ट
बता दें कि पावर सब स्टेशन में अभी 5 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगा है. जिससे लो वोल्टेज की भी समस्या हो रही थी. अब 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद न लो वोल्टेज की समस्या रहेगी और न ही बिजली आपूर्ति बाधित होगी. ट्रांसफार्मर लगाने के लिए स्पेशलिस्ट बुलाए जा रहे थे. लेकिन मुंगेर के पास स्पेशलिस्ट टीम को रोक दिया गया है, उन्हें दूसरे रास्ते से भागलपुर लाया जा रहा है.

Last Updated : Apr 27, 2020, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details