बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime : अपना कटा हाथ दूसरे हाथ में लेकर घूमता रहा शख्स, वीडिया वायरल.. जानें क्या है पूरा मामला - Bhagalpur viral Video

भागलपुर के सुलतानगंज रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया. इस दौरान उसका एक हाथ कट गया. जिसके बाद युवक अपना कटा हाथ लेकर अस्पताल की ओर दौड़ने लगा. इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया. जो तेजी से वायरल हो रहा है. पढे़ें पूरी खबर..

भागलपुर में युवक का हाथ कटा
भागलपुर में युवक का हाथ कटा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2023, 7:29 AM IST

Updated : Sep 5, 2023, 1:40 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिले के सुलतानगंज रेलवे स्टेशन के पास रविवार की देर रात्रि बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों ने देखा कि एक युवक अपना कटा हुआ हाथ दूसरे हाथ में लेकर बाजार की तरफ बड़ी तेजी से जा रहा है. युवक को देखकर लोग कई तरह के बातें कहने लगे. किसी ने युवक को सनकी बताया तो किसी ने मनचला कह दिया. इस तरह का दृश्य देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें करने लगे.

ये भी पढ़ें- बच के रहें..! वैशाली में झपट्टा मार गिरोह ने मोबाइल छीनने के लिए एक शख्स को चलती ट्रेन से गिराया

अपना कटा हाथ दूसरे हाथ में लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स : सुलतानगंज थाना की पुलिस को जब युवक द्वारा कटा हाथ लेकर जाने की सूचना मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसे वहां से लेकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. पूछताछ में घायल युवक ने बताया कि ''ट्रेन में सफर करने के दौरान वह ट्रेन से नीचे गिर गया जिसकी वजह से उसका एक हाथ कट गया. वह अपना हाथ वापस जोड़ने के लिए किसी अस्पताल की तलाश कर रहा था.''

ट्रेन की चपेट में आने से हुआ था हादसा.. वीडियो वायरल :इधर, युवक के सड़क से गुजरते समय किसी ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफरल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया है. पुलिस ने युवक की काफी मदद की.

"जब घायल व्यक्ति के पास पहुंचा और उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया. पूछताछ में घायल व्यक्ति ने अपना नाम सुमन कुमार और पिता का नाम राधेश्याम यादव घर फुली डूमर का रहने वाला बताया. घायल व्यक्ति ने बताया कि ट्रेन से गिर जाने की वजह से उसका एक हाथ कट गया. उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया गया है. परिजनों को भी सूचना दे दी गई है."-सुलतानगंज थाना अध्यक्ष

Last Updated : Sep 5, 2023, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details