बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः तीसरे चरण का चुनाव 8 अक्टूबर को, उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत - राज्य चुनाव आयोग

बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में अब मात्र 2 दिन शेष बचे हैं. चुनाव में भाग्य आजमा रहे उम्मीदवारों ने अपनी सभी ताकत झोंक दी है. पढ़ें पूरी खबर..

3
3

By

Published : Oct 4, 2021, 7:37 AM IST

Updated : Oct 4, 2021, 9:09 AM IST

भागलपुरःभागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) तीसरे चरण में है. 8 अक्टूबर को मतदान होना है, जबकि 6 अक्टूबर की शाम चुनाव प्रचार थम जायेगा. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. वहीं प्रखंड क्षेत्र में बीते दो दिनों से रुक-रुक कर झमाझम बारिश के बीच चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोर-शोर से जारी है.

इन्हें भी पढ़ें- मुंगेर: टेटिया पंचायत में 15 साल से एक ही परिवार के बीच घूम रहा मुखिया पद

ज्ञात हो कि चुनाव प्रचार समाप्त होने में अब मात्र 2 दिन बचे हैं, यही वजह है कि प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं. गुलाब तूफान के असर के कारण झमाझम बारिश के बीच प्रत्याशी पंचायत में घर-घर जा रहे हैं. उम्मीदवार लोगों से अपने वादे और इरादे बता रहे हैं. प्रखंड का दूसरा सबसे बड़ा पंचायत बड़ो पाठकडीह है.

सन्हौला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव

बोड़ा पाठकडिह पंचायत में 8386 मतदाता हैं. इसमें से 4433 पुरुष और 3953 महिला मतदाता हैं. बोडा पाठकडिह 2011 के चुनाव से आरक्षित सीट है. यह सीट एससी-एसटी के लिए सुरक्षित है. पंचायत में 15 वार्ड हैं. इस बार मुखिया पद के लिए वर्तमान मुखिया सहित 6 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस पंचायत में सबसे अधिक कुशवाहा जाति की संख्या है. यहां विकास के अलावा जाति भी अहम है. यहां आजादी से 2011 तक कुशवाहा जाति के ही मुखिया रहे हैं. आरक्षित होने के बाद वर्तमान मुखिया जगत चौधरी निर्वाचित हुए हैं.

इन्हें भी पढ़ें-नीति आयोग की रिपोर्ट पर बोले मंगल पांडेय- 'उनकी REPORT का पैमाना अलग'

बोड़ा पाठकडिह पंचायत में ईटीवी के संवादाता ने जनता के मन को टटोला. ग्रामीण अभिलेश सिंह ने बताया कि पंचायत में काम बहुत अच्छे तरीके से हुआ है. अभी भी बहुत काम छूटा हुआ है. मुखिया को छूटे काम को पूरा करना चाहिए. सदानंद तांती ने कहा कि मुखिया ने काम बढ़िया किया है. इसलिए एक बार और मौका देंगे. अभय यादव और मिथिलेश कुमार ने बताया कि पंचायत में बहुत अच्छे तरीके से मुखिया ने काम किया है. विपिन शर्मा ने बताया कि मुखिया ने हर मोहल्ले में काम किया है. इसलिए इस बार उन्हें मौका देना चाहिए.

निवर्तमान मुखिया जगत चौधरी ने कहा कि जब निर्वाचित हुए थे तो पंचायत के हालात ठीक नहीं थे. निर्वाचित होने के साथ ही लक्ष्य निर्धारित किया और लक्ष्य के अनुरूप काम करते हुए 5 साल में पंचायत के सभी वार्ड गली-गली सड़क और नाले का निर्माण कराया. 350 से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है.

Last Updated : Oct 4, 2021, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details