बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर SSP की अनूठी पहल, साइकिल चलाकर कोरोना से लोगों को किया जागरूक

एसएसपी आशीष भारती इलाके का जायजा लेने के लिए अपने आवास से साइकिल से निकले थे. साइकिल पर भी वे हेलमेट और मास्‍क लगा रखे थे. इस दौरान उन्‍होंने पर्यावरण संरक्षण और स्‍वस्‍थ समाज का संदेश भी दिया.

एसएसपी आशीष भारती
एसएसपी आशीष भारती

By

Published : May 14, 2020, 10:23 AM IST

भागलपुर:जिले में प्रवासी मजदूरों और छात्रों के आने का सिलसिला जारी है. आये दिन श्रमिक एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन से बड़ी संख्‍या में प्रवासी मजदूर विभिन्‍न राज्‍यों से भागलपुर आ रहे हैं. सभी का रेलवे जंक्‍शन पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है. इसके बाद सभी को क्‍वारंटीन सेंटर पहुंचाया जाता है. श्रमिकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसका पूरा ध्‍यान दिया जाता है. बुधवार को मुंबई से भागलपुर रेलवे जंक्‍शन श्रमिक एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन पहुंची.

साइकिल से निकले एसएसपी
वहीं,सबसे खास बात यह है कि एसएसपी आशीष भारती इलाके का जायजा लेने के लिए अपने आवास से साइकिल से निकले थे. साइकिल पर भी वे हेलमेट और मास्‍क लगा रखे थे. उन्‍होंने हाथ में ग्‍लव्स भी लगाया था. वे बीच-बीच में हाथ को सैनिटाइज भी कर रहे थे. साइकिल से स्‍टेशन पहुंच कर वे पर्यावरण संरक्षण और स्‍वस्‍थ समाज का संदेश भी दे गए. उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ आम लोगों के जुड़ने की है. ताकि हमारा पर्यावरण बेहतर बना रहे.

एसएसपी आशीष भारती

सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील
एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पर्यावरण की रक्षा करना भी अनिवार्य है. उन्‍होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और इसके चेन को तोडने के लिए लोगों को मास्‍क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की. साथ ही पर्यावरण की रक्षा करने, साफ-सफाई का ध्‍यान रखने और हाथों को सैनिटाइज करने की सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details