बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: SSP ने झारखंड बॉर्डर से लगे चेकपोस्ट का किया निरीक्षण, 24 घंटे निगरानी रखने के आदेश - Corona virus

एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात अफसरों को गैरजरूरी सामानों के खुले दुकानों को सख्ती से बंद कराने का आदेश दिया. साथ ही लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने का भी निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Apr 17, 2020, 11:19 PM IST

भागलपुर: जिले के बिहार-झारखंड सीमा पर बने चेक पोस्ट का एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी से स्थिति का जायजा लिया और निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति बिना जांच के जिले में प्रवेश न कर सके.

दरअसल, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के प्रधान सचिव ने सभी जिले के डीएम और एसपी को अपने-अपने क्षेत्रों में बॉर्डर को सील करने का निर्देश दिया था. इसी आदेश के मद्देनजर भागलपुर एसएसपी चेक पोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान एसएसपी ने निर्देश दिया कि जो व्यक्ति जिले में प्रवेश कर रहे हैं उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट और जरूरी दिशा-निर्देश देने के बाद ही प्रवेश दिया जाये.

भागलपुर पुलिस

24 घंटे बॉर्डर की निगरानी
एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए भागलपुर से लगे झारखंड बॉर्डर पर कई जगह चेक पोस्ट बनाये गये हैं. इस पर चौबीसों घंटे निगरानी रखने का आदेश दिया है. एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात अफसरों को गैरजरूरी सामानों के खुले दुकानों को सख्ती से बंद कराने का आदेश दिया. साथ ही लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने का भी निर्देश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया.

एसएसपी आशीष भारती ने किया निरीक्षण

सख्ती से निपटने के निर्देश
बता दें कि भागलपुर का बॉर्डर झारखंड से कई जगह पर मिलता है. इनसे संबंधित थाना पीरपैंती, मिर्जाचौकी, ईशीपुर बाराहाट के सभी थानाध्यक्षों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही बेवजह घूम रहे लोगों को खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details