भागलपुर: जिले के निवर्तमान एसएसपी आशीष भारती और एसपी सिटी सुशांत कुमार सरोज का विदाई समारोह शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित किया गया.
भागलपुर: पुलिस लाइन में आयोजित हुआ एसएसपी और एसपी का विदाई समारोह - Bhagalpur Police Men Association
भागलपुर पुलिस मेंस एसोसिएशन के द्वारा आयोजित विदाई समारोह में सिटी एएसपी पूरन झा सहित जिले के सभी डीएसपी, थानेदार, पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
भागलपुर पुलिस मेंस एसोसिएशन के द्वारा आयोजित विदाई समारोह में सिटी एएसपी पूरन झा सहित जिले के सभी डीएसपी, थानेदार, पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
एसएसपी के कार्यकाल की हुई सराहना
इस दौरान आगंतुक अतिथियों ने भागलपुर के आशीष भारती के कार्यकाल की जमकर सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. सीनियर एसपी ने भागलपुर जिले के लोगों को नव वर्ष की बधाई देते हुए वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन करने की अपील की. उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए हमेशा सहयोग देने की भी बात कही.