बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur News: अपराध की जिंदगी छोटी है, इसलिये मुख्यधारा से जुड़ें अपराधी - एसपी - इस्माइलपुर दियारा में छापेमारी

भागलपुर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने इस्माइलपुर दियारे में बिनोवा, बसगढ़ा, मेघल टोला, सुद्दन टोला, तीसबिग्घी में जाकर पुलिस बल के साथ छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान उन्होंने कहा कि यहां पर किसानों से बातचीत की है. ग्रामीणों और किसानों ने किसी प्रकार की शिकायत नहीं की है. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर एसपी ने गांव में की छापेमारी
भागलपुर एसपी ने गांव में की छापेमारी

By

Published : Mar 13, 2023, 1:15 PM IST

भागलपुर: बिहार के नवगछिया में एसपी नेइस्माइलपुर दियारा में छापेमारी की. दियारा के विभिन्न इलाकों में रविवार को एसपी सुशांत कुमार सरोज (SP Sushant Kumar Saroj) ने सघन छापेमारी करते हुए दियारा इलाके के बिनोवा, बसगढ़ा, सहित कई कई स्थान पर गए. जहां उन्होंने किसानों से बातचीत की. आगे बताया कि बिनोवा पुलिस पिकेट के साथ इस्माइलपुर थाने में जाकर निरीक्षण किया. इन जगहों पर छापेमारी के क्रम में किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली.

ये भी पढ़ें-भागलपुरः किसान की गोली मारकर हत्या, परिजनों में कोहराम

इस्माइलपुर में एसपी ने की छापेमारी: नवगछिया के तीन दियारा क्षेत्र गोपालपुर इस्माइलपुर और रंगरा के अलावे नदी में थाना और बिहपुर के दियारा क्षेत्रों में पुलिस लगातार छापेमारी करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अपराधी या फिर मनबढ़ंत प्रवृति के लोग किसानों को तंग करने की मंशा रखते हैं. तब वे लोग भी सावधान हो जाए. एसपी ने कहा कि शिकायत मिलती है कि किसान फसल बोते हैं. लेकिन उन्हें फसल काटने नहीं दिया जाता है. पिछले दिनों ठेकेदार से अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगी गयी है. यहां पर पहले फायरिंग भी की गयी.

"हमलोग प्रत्येक पदाधिकारी को कहते हैं. आम लोगों से अच्छा दोस्ताना व्यवहार करे. इसकी शिकायत सीधे करें. कार्रवाई की जाएगी. अपराधियों के बारे में हमें गुप्त सूचना दें"- सुशांत कुमार सरोज, एसपी,भागलपुर

कई अपराधी छिपकर करते हैं अपराध: बसगढ़ा स्थित मकई खेत में कई अपराधी छिपकर रहते हैं. इन कारणों से कॉबिंग ऑपरेशन चलाया गया है. इस तरह से आगे भी छापेमारी की जाएगी. पिकेट में जवानों की समस्याओं को भी सुना गया. एसपी ने थानाध्यक्ष को छापेमारी करने का निर्देश दिया है. साथ ही स्थानीय लोगों से लगातार संवाद बनाये रखने का निर्देश दिया है. अगर पब्लिक पुलिस के पास नहीं आती है. तब खुद पुलिस उनलोगों तक पहुंचे. एसपी के निर्देशानुसार आम लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान होना चाहिए.

अपराधियों के बारे में दे गुप्त सूचना: एसपी ने उन व्यक्तियों को जेल जाने की तैयारी करने को कहा है जो भी लोग किसानों को फसल काटने से रोकते हैं. इस्माइलपुर थाने में एसपी ने आम लोगों से मुखातिब होकर कहा कि हमलोग प्रत्येक पदाधिकारी को कहते हैं. आम लोगों से अच्छा दोस्ताना व्यवहार करे. इसकी शिकायत सीधे करें. कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने किसानों से यह भी कहा कि अपराधियों के बारे में हमें गुप्त सूचना दें.

मुख्यधारा से जुड़ें अपराधी: समाज के लोग बैठकर आपराधिक सोच वाले लोगों को समझाएं कि अपराध की जिंदगी बहुत छोटी होती है. आप हमेशा पुलिस से बचते फिरते हैं. अपने परिवार और बच्चों के भविष्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. एसपी ने अपराधियों से अपील करते हुए कहा कि समाज की मुख्यधारा से जुड़कर रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details