बिहार

bihar

ETV Bharat / state

साथी संस्थान सर्वे: देश के टॉप जिला अस्पतालों में शामिल हुआ भागलपुर सदर अस्पताल - Survey of sathi institute

साथी संस्थान ने देशभर में सदर अस्पतालों का सर्वे किया था, जिसमें भागलपुर सदर अस्पताल को बिहार में बेस्ट पाया गया है. पूरे बिहार में 4 अस्पताल भागलपुर, जहानाबाद, वैशाली व मुंगेर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पटना में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग से पत्र आया है, जिसमें सर्वे के बारे में बताया गया.

bhagalpur sadar hospital among best hospitals in country
भागलपुर सदर अस्पताल

By

Published : Mar 1, 2020, 2:41 AM IST

भागलपुर: जिला स्थित सदर अस्पताल देश के टॉप 61 सदर अस्पतालों की सूची में शामिल हो गया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली एजेंसी साथी संस्थान के सर्वे में यह बात सामने आई है. साथी संस्थान ने देशभर के करीब 500 से अधिक जिलों में संचालित होने वाले सदर अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का सर्वेक्षण किया. बिहार के 4 सदर अस्पताल भागलपुर, जहानाबाद, वैशाली और मुंगेर टॉप 61 की सूचि में शामिल हैं.

साथी संस्थान के पदाधिकारियों ने अस्पतालों के ओपीडी और भर्ती मरीजों से इलाज, दवा को लेकर उनकी संतुष्टि प्राप्त की. इसके अलावा मरीजों से इलाज के दौरान डॉक्टरों का व्यवहार, डॉक्टरों की मौजूदगी और दवाओं की उपलब्धता, जांच सेंटर की क्रियाशीलता व जननी सुरक्षा योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ मिलने में देरी या सहूलियत के बारे में पूछा गया.

देखें रिपोर्ट

बिहार के 4 अस्पताल टॉप 61 में शामिल
भागलपुर सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि साथी संस्थान ने देशभर में सदर अस्पतालों का सर्वे किया था, जिसमें भागलपुर सदर अस्पताल को बिहार में बेस्ट पाया गया है. पूरे बिहार में 4 अस्पताल भागलपुर, जहानाबाद, वैशाली व मुंगेर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पटना में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग से पत्र आया है, जिसमें सर्वे के बारे में बताया गया.

एक सप्ताह में केंद्रीय टीम पहुंचेगी भागलपुर
सर्वे की हकीकत को परखने के लिए केंद्रीय टीम एक सप्ताह के अंदर भागलपुर पहुंचेगी. डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया- हमारी कोशिश है कि जिले में सभी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा सही समय पर आसानी से उपलब्ध हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details