बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: नए साल के आगमन को लेकर भागलपुर तैयार, बॉलीवुड सिंगर बिखेरेंगी आवाज का जादू - priya mallik

सिंगर प्रिया मलिक ने कहा कि नए साल के स्वागत के लिए उनके पास काफी कुछ है. वो इस मौके पर देसी गानों के साथ-साथ वेस्टर्न का भी तड़का लगाएंगी. लोगों को मस्ती के साथ झूमने के लिए मजबूर कर देंगी.

Bhagalpur
Bhagalpur

By

Published : Jan 1, 2020, 12:08 AM IST

भागलपुर: स्मार्ट सिटी भागलपुर में भी नए साल 2020 के आगमन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. शहर के कई होटल और रेस्टोरेंटों में नए साल के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. कई मशहूर सिंगर और बैंड्स लोगों के मनोरंजन के लिए पहुंच चुकी है.

बता दें कि इस मौके पर बॉलीवुड की मशहूर सिंगर प्रिया मलिक जिलेवासियों को अपनी आवाज से झुमाने के लिए पहुंच चुकी है. वहीं, लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. दूसरे जिले से मशहुर आर्केस्ट्रा बैंड को भी इस मौके पर बुलाया गया है. वहीं, बैंड्स के कलाकारों ने बताया कि हमारा ग्रुप भागलपुर के लोगों के साथ जमकर मस्ती करने के लिए तैयार है. नए साल का स्वागत हम सब काफी धूम-धाम करेंगे.

नए साल के स्वागत को लेकर पूरी तैयारी

लोगों को झूमने पर करेगी मजबूर
स्टार भारत के ओम शांति ओम की रनर अप रहे प्रिया मलिक मूल रूप से पटना के रहने वाली हैं और भागलपुर आकर काफी खुश दिख रही हैं. भागलपुर पहली बार पहुंची सिंगर प्रिया मलिक ने कहा कि नए साल के स्वागत के लिए उनके पास काफी कुछ है. वो इस मौके पर देसी गानों के साथ-साथ वेस्टर्न का भी तड़का लगाएंगी. लोगों को मस्ती के साथ झूमने के लिए मजबूर कर देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details