भागलपुर: जिला पुलिस ने अगवा युवक मनोज मंडल को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया है. मामला गुरूवार यानी 6 जून का है. मनोज मंडल, जो कि मानसिक रूप से कमजोर बताया जाता है, उसका अपहरण कर लिया गया था. परिवार वालों को फिरौती के लिए फोन आया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने अगले ही दिन युवक को सकुशल छुड़ा लिया.
5 लाख की मांगी फिरौती
मनोज 6 जून को अपनी मां के साथ मौलानाचक स्थित झाड़-फूंक कराने गया था. लेकिन उसके बाद वो वहां से गुम हो गया. करीब 4 बजे मनोज के मोबाइल से अज्ञात व्यक्ति ने मनोज के भाई को फोन कर मनोज के अपहरण की जानकारी दी. उसने कहा कि 5 लाख रुपया लेकर आओ और अपने भाई को ले जाओ.
भागलपुर पुलिस की तत्परता, अगवा युवक को एक ही दिन में किया बरामद
पुलिस ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
SIT का किया गठन
अपहरण की सूचना पुलिस को दी गई. ततारपुर थाना में पुलिस ने 364 A के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने मनोज को छुड़ाने के लिए सिटी डीएसपी राजवंत सिंह ने विशेष टीम का गठन किया. इसमें 3 इंस्पेक्टर और 2 सब-इंस्पेक्टर को शामिल किया गया.
पुलिस ने अपराधियों की कर ली पहचान
एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना मिलने के 3 घंटे के अंदर ही अगवा मनोज कुमार मंडल को सकुशल छुड़ा लिया. ततारपुर के पश्चिमी केबिन के पास से युवक को अपराधियों के चंगुल से मुक्त कराया गया. अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले. पुलिस ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.