बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Love Triangle में इंटर के छात्र की गोली मारकर हुई हत्या, भागलपुर पुलिस का खुलासा - भागलपुर क्राइम न्यूज

भागलपुर जिला के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने इंटर के छात्र को गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़िये, पूरी खबर विस्तार से.

Bhagalpur Crime News
Bhagalpur Crime News

By

Published : Apr 8, 2023, 6:35 PM IST

आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिला के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम इंटर के छात्र की गोली मार कर हत्या (Bhagalpur student was killed in love triangle ) कर दी गयी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस कांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से कट्टा बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. आरोपी ने उस युवक को लड़की से दूर रहने की धमकी दी थी. बात नहीं मानने पर गोली मार दी.

इसे भी पढ़ेंः Bhagalpur Crime: इंटर के छात्र को अपराधियों ने सिर में मारी गोली

क्या है मामला: मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुरहट्टा चौक के समीप गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने छात्र को गोली मार दी थी. स्थानीय लोग व पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के क्रम में उस युवक की मौत हो गई थी.

पुलिस की कार्रवाईः इधर मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने एक टीम बनायी. उसे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगाया गया. पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्य और मुखबिर की मदद से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र निवासी बबलू साह के पुत्र रवि शंकर कुमार के रूप में की गई है. रवि ने अपना अपराध कबूल लिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कट्टा बरामद कर लिया है.

"पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र निवासी बबलू साह के पुत्र रवि शंकर कुमार के रूप में की गई है. आरोपी से पूछताछ की गयी तो उसने अपना अपराध कबूल लिया है. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा को बरामद किया है"- आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details