बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराधियों की गुप्त सूचना पर भागलपुर पुलिस ने दियारा इलाके में चलाया कांबिंग ऑपरेशन

इस कांबिंग ऑपरेशन का नेतृत्व नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने किया. ऑपरेशन के दौरान ललमटिया थाना एसएचओ ओम प्रकाश, मधुसूदनपुर एसएचओ मिथलेश कुमार चौधरी के साथ पुलिस की घुड़सवार दस्ता टीम भी मौजूद थी.

By

Published : Apr 17, 2020, 9:13 PM IST

Updated : May 25, 2020, 1:32 PM IST

bhagalpur
bhagalpur

भागलपुर: जिले के दियारा इलाके में पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कांबिंग ऑपरेशन चला रही है. इलाके के लक्ष्मीपुर दियारा और शंकरपुर दियारा में कुछ अपराधियों के शराब की खेप लेकर जमा होने की गुप्त सूचना पर नाथनगर पुलिस ने ऑपरेशन चलाया. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी फरार हो गये.

नाथनगर पुलिस

जानकारी के मुताबिक कुछ अपराधी किसानों से जोर जबरदस्ती करते हुये फसल की उगाही करते हैं. चूंकि फसल कटाई का सीजन चल रहा है ऐसे में पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी फिर से दियारा इलाके में पहुंचेंगे. जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीपुर और शंकरपुर मौजे में सीमा को लेकर भी विवाद है, जिसमें 24 अप्रैल को नापी होनी है.

कई थानों की पुलिस रही मौजूद
नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नाथनगर के दियारा क्षेत्र में अभी लगातार गश्ती की जायेगी. इलाके में अपराधियों के गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. बता दें कि इस कांबिंग ऑपरेशन का नेतृत्व नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने किया. ऑपरेशन के दौरान ललमटिया थाना एसएचओ ओम प्रकाश, मधुसूदनपुर एसएचओ मिथलेश कुमार चौधरी के साथ पुलिस की घुड़सवार दस्ता टीम भी मौजूद थी.

पुलिस ने चलाया कांबिंग ऑपरेशन
Last Updated : May 25, 2020, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details