भागलपुर:बिहार (Bihar) केभागलपुर पुलिस (Bhagalpur Police) ने कई मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे एक अभियुक्त को नागपुर (Nagpur) से गिरफ्तार किया है. भागलपुर पुलिस ने नागपुर पुलिस (Nagpur Police) की सहायता से उसे गिरफ्तार (Arrested) किया है. आरोपी का नाम तनवीर आलम है, जो आसनंदपुर का रहने वाला है. अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली थाने में 2017 में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया था. इसी के चलते वह फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ें:ये चोर तो पूरा फिल्मी है... हर वारदात के बाद 'बदल' लेता था बीवी
इसी बीच एक दिन तनवीर ने फेसबुक पर भागलपुर के एसएसपी को एक पोस्ट कर पकड़ने के लिए चैलेंज कर दिया. पुलिस को जैसे ही तनवीर की ओर से किये गये पोस्ट की जानकारी मिली. उसके बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान कर जानकारी हासिल की तो पता चला कि तनवीर आलम महाराष्ट्र के नागपुर में रह रहा है. जिसके बाद एसएसपी निताशा गुड़िया ने नागपुर पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया.