बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वांटेड अपराधी ने भागलपुर पुलिस को दी खुली चुनौती, पुलिस ने नागपुर से किया गिरफ्तार

भागलपुर पुलिस को एक वांटेड अपराधी ने खुद की गिरफ्तारी के लिये चुनौती दे डाली. जिसके बाद पुलिस ने चुनौती को स्वीकार करते हुए उसे नागपुर से गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर.

नागपुर से अपराधी गिरफ्तार
नागपुर से अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Sep 25, 2021, 1:41 AM IST

Updated : Sep 25, 2021, 10:48 AM IST

भागलपुर:बिहार (Bihar) केभागलपुर पुलिस (Bhagalpur Police) ने कई मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे एक अभियुक्त को नागपुर (Nagpur) से गिरफ्तार किया है. भागलपुर पुलिस ने नागपुर पुलिस (Nagpur Police) की सहायता से उसे गिरफ्तार (Arrested) किया है. आरोपी का नाम तनवीर आलम है, जो आसनंदपुर का रहने वाला है. अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली थाने में 2017 में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया था. इसी के चलते वह फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें:ये चोर तो पूरा फिल्मी है... हर वारदात के बाद 'बदल' लेता था बीवी

इसी बीच एक दिन तनवीर ने फेसबुक पर भागलपुर के एसएसपी को एक पोस्ट कर पकड़ने के लिए चैलेंज कर दिया. पुलिस को जैसे ही तनवीर की ओर से किये गये पोस्ट की जानकारी मिली. उसके बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान कर जानकारी हासिल की तो पता चला कि तनवीर आलम महाराष्ट्र के नागपुर में रह रहा है. जिसके बाद एसएसपी निताशा गुड़िया ने नागपुर पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया.

देखें वीडियो.

भागलपुर एसएसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि अभियुक्त के द्वारा फेसबुक के माध्यम से गिरफ्तारी को लेकर भागलपुर पुलिस को चैलेंज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने उसके चैलेंज को स्वीकार करते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम को गठित किया. जहां पुलिस की टीम ने नागपुर पुलिस से संपर्क कर उसे महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया. अभियुक्त के कई कांडों में संलिप्तता पाई गई है.

वहीं दूसरी ओर एसएसपी निताशा गुड़िया ने आगामी होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बताया कि चुनाव को भय मुक्त और अच्छे वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सारी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी पंचायतों को सेक्टर और जोन में बांटा गया है. सभी सेक्टर और जोन में पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. वहीं बॉर्डर इलाके को चुनाव के पहले सील कर दिया जाएगा और निगरानी रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें:खुशबू के कितने राज? 4 महीने में 900 कॉल... 4 लाख सेकेंड बात... मिहिर से रहे अंतरंग संबंध

Last Updated : Sep 25, 2021, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details