भागलपुर: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. भागलपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वांटेड और 50 हजार का इनामी अपराधी रविंद्र यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. रविंद्र यादव को पुलिस ने जिले के बाईपास थाना क्षेत्र के कोईली खुटाहा स्थित घर से धर दबोचा. अपराधी रविंद्र यादव के ऊपर शहर के अलग-अलग थानों में हत्या, लूट ,रंगदारी और अवैध हथियार सहित करीब अट्ठारह मुकदमा दर्ज है.
गुप्त सुचना के आधार पर अपराधी गिरफ्तार
एसएसपी आशीष भारती ने प्रेसवार्ता में बाताया कि गिरफ्तार शातिर अपाराधी के ऊपर बिहार पुलिस ने 50000 का इनाम घोषित रखा था. अपराधी वर्षो से फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में पुलिस को आज गुप्त सूचना मिली कि अपराधी बाईपास थाना क्षेत्र के कोयली खटाहा स्थित अपने घर में छुपकर रह रहा है. सूचना के मिलते ही जिला पुलिस ने त्वरित टीम गठित कर उक्त स्थान पर पहुंची. घर की घेराबंदी कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के गिरफ्त में शातिर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी से जिले में अपराध को नियंत्रण करने में सफलता मिलेगी. वहीं, अपराधी के घर से पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार का हथियार नहीं मिला है.