भागलपुर:बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के मधुसुदनपुर सहायक थाना क्षेत्र में बीते दो सितंबर को बाइपास स्थित "बाबा का ढ़ाबा" में पांच बदमाशों ने पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पुलिस (Bhagalpur Police) को जानकारी दी गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कर्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है.
ये भी पढ़ें:पूरे पटना में चेन छीनने की प्लानिंग करने जुटे थे 7 अपराधी, पुलिस ने धर दबोचा
पुलिस ने चारों लुटेरों को भागलपुर और झारखंड के गोड्डा से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ढ़ाबा पर लूट की घटना होने के बाद भागलपुर एसएसपी निताशा गुड़िया ने एक टीम का गठन किया था. इस टीम ने तकनीकी अनुसंधान और अन्य अनुसंधान कर लूट में शामिल सभी अपराधियों का पता लगा लिया और मौका मिलते ही पांच में से चार लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया. वहीं एक अन्य अभी भी फरार है.
इस सम्बंध में सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दो सितंबर की देर रात करीब एक बजे एनएच 80 स्थित बायपास पर बाबा का ढाबा नाम के एक ढाबे में एक बाइक और एक स्कूटी पर सवार होकर पांच लड़के आये और पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट करने लगे. इस क्रम में बदमाशों ने गल्ले में रखे करीब दस से बारह हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गये.