बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः अपराध की योजना बना रहे युवक को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार - planning crime incident

भागलपुर की सुल्तानगंज पुलिस ने अपराध की घटना करने की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

सुल्तानगंज थाना
सुल्तानगंज थाना

By

Published : Dec 22, 2020, 1:30 PM IST

भागलपुरः सुल्तानगंज थाने की पुलिस ने एक युवक को दो देसी कट्टे और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार किये गये युवक से पूछताछ कर रही है.

देसी कट्टा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
सुल्तानगंज थाने की पुलिस ने गुलशन कुमार नाम के युवक को को दो देसी कट्टे और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार अबजुगंज में अपने ननिहाल के जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है. जिसमें तीन युवक वार्ड सदस्य लक्ष्मी देवी के पति दीपक साह व उनके भाई विकास के घर पहुंच कर अपराध की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. तभी ग्रामीणों ने उक्त युवक को पकड़ लिया बाकी अन्य दो युवक मौके पर से भागने में सफल रहे. इस मामले में अबजुगंज के दीपक शाह ने सुलतानगंज थाना में मामला दर्ज कराया है.

पुलिस जांच में जुटी
थानाध्यक्ष रामप्रीत कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है. उसके पास दो देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि 3 की संख्या में अपराधी आए थे. शोरगुल होने के बाद मौके पर से दो अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details