भागलपुर: भागलपुर और नवगछिया पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. नवगछिया पुलिस ने कई वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी लाली कुमार उर्फ लाली मुखिया को गिरफ्तार किया है. तो वहीं, भागलपुर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी भागलपुर एसएसपी सह नवगछिया प्रभारी एसपी आशीष भारती ने दी.
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर में थाना कांड संख्या 17 /15 मामले में लालू कुमार उर्फ लाली मुखिया, जो पूर्व में भी बीएसएफ का जवान था. उसे जब नौकरी से निकाल दिया गया तो बड़े-बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने में लग गया था. एसएसपी ने बताया कि लाली मुखिया फिरौती के लिए अपहरण और मर्डर करता था. लाली ने 2012 में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से एक स्वर्ण व्यवसाई का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में धरपकड़ के दौरान बंगाल पुलिस और लाली के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. लाली काफी दिनों से फरार चल रहा था.