बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: नाइट ड्यूटी पर तैनात पुलिसवालों ने चुराया पंखा, थाने पहुंची शिकायत तो हुआ खुलासा

बिहार पुलिस का अजब गजब कारनामा सामने आया है. भागलपुर जिले में रात में नाइट ड्यूटी पर तैनात पुलिस की टीम एक शख्स के घर के बाहर से पंखा उठकर (Bihar cops steal table fan in Bhagalpur) ले गई. ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

Raid on sand ghat
Raid on sand ghat

By

Published : Oct 2, 2022, 7:55 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 8:18 PM IST

भागलपुर:बिहार के भागलपुर जिले में ढोलबज्जा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यहां जिस पुलिसकर्मी की ड्यूटी रात्रि गश्ती (Bhagalpur police patrolling party) की लगी थी वहीं पुलिस रात में चोरी करती दिखी. वीडियो में साफ दिख रहा है कि नाइट पेट्रोलिंग पर निकले पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोक एक घर के बाहर रखे टेबल फैन को उठा लिया (Bhagalpur Police steals fan from a house) और दबे पांव चलते बने. पुलिसकर्मियों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

ये भी पढ़ें:Video : 'स्पेशल 26' स्टाइल में लूटते थे सोना, ऐसे पकड़े गए शातिर

भागलपुर पुलिस ने चुराया पंखा:पंखा चोरी की यह घटना बिहार के भागलपुर की है, जहां पर 26 सिंतबर की रात को धोलबाजा इलाके में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की टीम ने रात को एक घर के बरामदे में रखे पंखे को चुरा लिया. पुलिस द्वारा पंखा चुराने का यह पूरा मामला सीसीटीवी में में रिकार्ड हो गया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि पुलिस वाले गाड़ी को एक घर के बाहर रोकते हैं और पंखे को गाड़ी में रख कर निकल जाते हैं.

भागलपुर पुलिस की करतूत सीसीटीवी में कैद: घर के मालिक सुबोध चौधरी ने जब देखा कि पंखा घर में नहीं है तो पहले सुबोध ने पड़ोसियों से इसके बारे में पूछा और फिर सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला कि पंखा किसी चोर ने नहीं बल्कि चोरों को पकड़ने वाली पुलिस ने ही चुराया है. सुबोध पुलिस थाने पहुंचा और इस घटना के बारे में जानकारी दी. पहले तो पुलिस ने सुबोध को थाने से बाहर जाने के लिए कहा लेकिन जब सुबोध ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाई तो पुलिस वाले इसे देख कर हैरान हो गए और पंखा वापस कर दिया.

''प्रभात कुमार ने कहा कि पंखा घर के बाहर रखा था, इसलिए गश्त कर रही पुलिस की टीम पंखे को उठाकर ले आई. पंखे को अब उसके मालिक को वापस दे दिया गया है. मामला सामने आने के बाद नौगछिया के एसपी ने जांच इस मामले की जांच करने के आदेश दे दिए हैं.'' -प्रभात कुमार, ढोलबज्जा थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: VIDEO VIRAL: 'हाथ मत छोड़ना.. मर जाऊंगा', मोबाइल चोर को यात्रियों ने ट्रेन से लटकाया, फिर जमकर की पिटाई

Last Updated : Oct 2, 2022, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details