बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः मेयर और डिप्टी मेयर ने सैंडिस कंपाउंड में चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण

स्मार्ट सिटी के तहत सैंडिस कंपाउंड के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. मेयर सीमा साह और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा इसका निरीक्षण करने पहुंचे.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jun 28, 2020, 9:05 PM IST

भागलपुरः जिले के सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी के तहत जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. रविवार को मेयर सीमा साह और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा इसका निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारों को कई दिशा निर्देश दिए गए. मौके पर स्मार्ट सिटी के सीईओ सुनील और सैंडिस कंपाउंड समिति के अभिभावक गण भी मौजूद रहे.

युद्ध स्तर पर जारी है काम
बता दें कि सैंडिस कंपाउंड का रंग-रूप बिल्कुल बदलने वाला है. इस कंपाउंड को नेशनल स्तर के मैदान के रूप में विकसित करने की तैयारी चल रही है. आगामी 18 महीने के आंदर यहां स्विमिंग पूल, फुटबॉल कोर्ट, क्रिकेट मैदान, जिम और टेनिस कोर्ट, ओपन ऑडिटोरियम और दो बेहद खूबसूरत पार्क के निर्माण कार्य को पूर्ण करने की योजना है. जिसके लिए युद्द स्तर पर कार्य चल रहा है.

शहरवासियों को है इंतजार
शहरवासियों को भी शहर के बीचो-बीच स्थित सैंडिस कंपाउंड को नए रूप में देखने का इंतजार है. शहर के लोग यहां सुबह-शाम टहलने जाया करते है. इसके अलावा युवा यहां खेलने आया करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details