बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU MP Ajay Mandal Viral Video: 'तो क्या चुम्मा लेंगे... गलत एलिमेंट को देखते ही गोली मार देना चाहिए..' - अमित शाह बिहार के दौरे पर

भागलपुर के जेडीयू सांसद अजय मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वो गलत एलिमेंट को देखते ही गोली मारने की बात कर रहे हैं. वहीं बीच बीच में बीजेपी पर भी हमलावर दिख रहे हैं. यही नहीं वो मीडियो को भी कठघरे में खड़े करते दिख रहे हैं. आखिर इस वायरल हो रहे वीडियो का सच क्या है जानते हैं.

भागलपुर के जेडीयू सांसद अजय मंडल
भागलपुर के जेडीयू सांसद अजय मंडल

By

Published : Apr 8, 2023, 7:27 PM IST

अजय मंडल, जेडीयू सांसद, भागलपुर

भागलपुर : भागलपुर के जेडीयू सांसद अजय मंडलका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अपने वीडियो में सासंद ये कहते दिख रहे हैं कि गलत एलिमेंट को देखते ही तुरंत गोली मार दिया जाए. दरअसल, बिहार में जब से बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटा और महागठबंधन की सरकार बनी, तब से विपक्ष बिहार में हिंसा और लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेर रहा है. इसी का जवाब देते हुए भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें गोली मारने तक की बात कहते हैं.

ये भी पढ़ें- भागलपुर से JDU सांसद अजय मंडल ने गमछा घुमा-घुमा किया डांस, VIDEO वायरल

'बीजेपी का राम नाम सत्य होने वाला है' : वायरल वीडियो तब का बताया जा रहा है जब अमित शाह बिहार के दौरे पर आने वाले थे. शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि ये बिहार है यहां कानून का राज है. यहां राम-राम मत जपिये, बीजेपी का राम नाम सत्य होने वाला है. वीडियो में उनके समर्थक इस बयान पर ताली बजाते हुए भी दिख रहे हैं. वहीं उन्होंने आगे कहा कि अपराधियों को रोकने के लिए कानून अपना काम कर रहा है और अपराधी अपना काम कर रहा है. गलत काम करने वाले को कोई रोक नहीं पाएगा तो उसे गोली नहीं मारेगा तो क्या उसे चुम्मा लेगा?

'गलत एलिमेंट को गोली मार देनी चाहिए': उन्होंने वायरल वीडियो में स्वीकार किया कि हत्याएं और वारदात हो रही हैं लेकिन सरकार उसपर एक्शन ले रही है. कानून कार्रवाई कर रहा है. लेकिन गलत एलीमेंट को गोली मार देनी चाहिए. उसे बख्शा न जाए. तुरंत, फौरन उसे गोली मार देनी चाहिए यही मेरा विचार है. वीडियो में अजय मंडल सरकार का बचाव करते भी दिख रहे हैं. वो कह रहे हैं कि बिहार में हो रहे अपराध को सरकार की चूक नहीं कह सकते हैं क्योंकि क्रिमिनल अपना काम कर रहा है और हम अपना काम कर रहे हैं.

'मेरे बयान को गलत ढंग से दिखाया जा रहा है': वायरल हो रहे वीडियो पर जब सासंद अजय मंडल की प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया में उनके बयान को एडिट करके दिखाया जा रहा है. जो बयान चल रहा है वो आधा-अधूरा है. उन्होंने ईटीवी भारत के चीफ रिपोर्टर अविनाश कुमार को फोन पर बताया कि वो दंगाई और गलत एलिमेंट को लेकर बयान दे रहे थे.

''मेरा बयान काट करके दिखाया जा रहा है. जो सच्चाई है उसे हटा दिया गया है. दिख रहे वीडियो में मैने पूरा जवाब दिया है. जिन्होंने मेरा बयान लिया था उनलोगों ने उसे एडिट करके दिखाया है. जो दंगाई हैं, गलत एलिमेंट हैं उन्हें गोली मार देना चाहिए. बयान को आधा अधूरा दिखाया गया है.''-अजय मंडल, जेडीयू सांसद, भागलपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details