भागलपुर: नगर निगम प्रशासन अब सोडियम हाइपो क्लोराइड से पूरे शहर को सेनेटाइज करने में जुट गया है. इस बाबत स्मार्ट सिटी के बड़े जेटिंग मशीन और अग्निशमन विभाग की गाड़ियों का इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है. कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिये यह फैसला लिया गया है.
भागलपुर: सोडियम हाइपो क्लोराइड से किया जा रहा पूरे शहर को सेनेटाइज
सोमवार से भागलपुर शहर में सोडियम हाइपो क्लोराइड से छिड़काव शुरू किया गया है.
नगर निगम भागलपुर के अपर नगर आयुक्त सत्येन्द्र वर्मा ने बताया कि इस बार व्यापक पैमाने पर फॉगिंग और छिड़काव शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि नगर निगम इस बार अग्निशामक विभाग से मदद ले रहा है. विभाग की करीब तीन गाड़ियां शहर में छिड़काव के लिए लगाई गई हैं. पहले भी इलाके में छिड़काव किया जा रहा था, लेकिन अब अधिक मशीन हो जाने से शहर के सभी गली-मोहल्लों में सैनिटाइजेशन और जल्दी किया जा सकेगा.
सोडियम हाइपो क्लोराइड से शुरू किया गया छिड़काव
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए नगर निगम प्रशासन लगातार कई दिनों से शहर में छिड़काव करवा रहा है. सोमवार से सोडियम हाइपो क्लोराइड से छिड़काव शुरू किया गया है.