भागलपुर:भागलपुर ट्रिपल आईटीअंतरराष्ट्रीय संस्थानों (Indian Institute of Information Technology Bhagalpur) के बीच अपनी पहचान बनाने में जुटा हुआ है. इसका फायदा शिक्षकों और छात्रों को मिलेगा. संस्थान कोरोना काल (Covid-19) में जहां अपने पहले बैच के सभी छात्रों को शत प्रतिशत प्लेसमेंट कराया, तो वहीं दूसरी ओर एक्सरे मशीन से कोविड-19 टेस्ट के तरीके इजाद किए. वहीं, अब भागलपुर ट्रिपल आईटी को एक नया प्रोजेक्ट मिला है. ट्रिपल आईटी भागलपुर से ऑस्ट्रेलियाई कॉलेज (Australian College) ने संपर्क किया है. ट्रिपल आईटी ऑस्ट्रेलिया के एलोरा और मैकलेन कॉलेज के लिए सिलेबस तैयार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें:कोविड काल में भी भागलपुर IIIT में छात्रों को सौ फीसदी प्लेसमेंट
ट्रिपल आईटी भागलपुर के मेकाट्रॉनिक्स विभाग को इसकी जिम्मेदारी मिली है. इन कॉलेज से बीटेक करने वाले छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियों का खाका तैयार करने के लिए ट्रिपल आईटी जुटा है. शैक्षणिक गतिविधियों के रूपरेखा तैयार करने में 9 महीने का वक्त लगेगा. भागलपुर ट्रिपल आईटी ऑस्ट्रेलिया की जीवन शैली और वहां की जरूरतों को ध्यान में रखकर सिलेबस बना रहा है. बता दें कि हाल ही में ट्रिपल आईटी उपरोक्त विषय पर गहन रिसर्च भी किया है.
ये भी पढ़ें:पहले बैच में ही IIIT भागलपुर के छात्रों को एमेजन सहित 14 कंपनियों में मिला प्लेसमेंट
मैकलेन कॉलेज की आस्ट्रेलिया में सिडनी, पर्थ, एडिलेड व ब्रिसबेन में ब्रांच है. वहीं, एलोरा कॉलेज ब्रिसबेन में स्थित है. दोनों कॉलेज ने ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल व मेकाट्रॉनिक्स विषय से जुड़े सिलेबस को तैयार करने के लिए ट्रिपल आईटी से संपर्क किया है. वहीं, भागलपुर ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रोफेसर अरविंद चौबे ने कहा कि यह पहला मौका है, जब भागलपुर ट्रिपल आईटी किसी विदेशी संस्था का सिलेबस बना रहा है.
उन्होंने कहा कि सिलेबस में पढ़ाई से लेकर प्रैक्टिकल की रूपरेखा तैयार की जा रही है. वहां के शिक्षकों को यहां से तैयार मटेरियल को खोलकर सिर्फ पढ़ा देना है. ऑस्ट्रेलिया के एलोरा और मैकलेन कॉलेज में पढ़ाए जाने वाले छह विषयों का सिलेबस तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेकाट्रॉनिक्स विभाग के प्रोफेसर गौरव के नेतृत्व में व्हीकल डायनामिक्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल ड्राइविंट्रेन सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रुमेंटशन इन व्हीकल, आटोमोटिव इंबेडेड सिस्टम, कॉम्बस्शन इंजन विषयों से बीटेक की पढ़ाई के लिए सिलेबस तैयार किया जा रहा है.
सिलेबस में कंटेंट लर्निंग, मटेरियल, सिलेबस, पीपीटी, प्रेजेंटेशन, क्वेश्चन बैंक, असाइनमेंट, सॉल्यूशन, एवोल्यूशन पैटर्न, लेबोरेटरी के लिए उपकरण और प्रयोग पैटर्न की जानकारी होगी. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के शिक्षक यहां का पीपीटी देख कर पढ़ना शुरू कर देंगे. असाइनमेंट और एवोल्यूशन पैटर्न के बारे में भी उन्हें जानकारी दी जाएगी.
'ऑस्ट्रेलिया के दो संस्थान एलोरा और मैकलेन ने इंडिया में मुझसे संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वे ऑटोमोबाइल सेक्टर में सिलेबस बनाना चाहते हैं. जिसे लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के एलोरा और मैकलेन कॉलेज में पढ़ाए जाने वाले छह विषयों का सिलेबस तैयार किया जा रहा है. वहां के शिक्षकों को यहां से तैयार मटेरियल को खोलकर सिर्फ पढ़ा देना है. शैक्षणिक गतिविधियों के रूपरेखा तैयार करने में 9 महीने का वक्त लगेगा.' -प्रो.अरविंद चौबे, ट्रिपल आईटी निदेशक
भागलपुर ट्रिपल आईटी की उपलब्धि-
- स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने के लिए पटना एम्स से जुड़े.
- बेटी फाउंडेशन के साथ डिप्लोमा कोर्स को लेकर समझौता.
- मलेशिया के कर्टिन विश्वविद्यालय से शोध कार्यों को दिया जाएगा बढ़ावा.
ट्रिपल आईटी का मलेशिया के कार्टिन विश्वविद्यालय के साथ शोध और शैक्षणिक गतिविधियों के आदान-प्रदान के लिए समझौता हुआ है. दोनों कॉलेज एक साथ शोध गतिविधियों पर काम करेंगे. दोनों कॉलेज के शिक्षक एक-दूसरे के साथ ज्ञान का आदान प्रदान भी करेंगे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर विधि फाउंडेशन और भागलपुर ट्रिपल आईटी में समझौता हुआ है. डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जा रहा है. इसका फायदा इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों को मिलेगा. इसमें डिप्लोमा और डिग्री दोनों तरह के पाठ्यक्रम होंगे.
वहीं, पटना एम्स के साथ समझौते का फायदा दोनों जगहों के शिक्षक और छात्रों को मिलेगा. इसमें न सिर्फ शैक्षणिक गतिविधियां बल्कि जरूरत के हिसाब से स्वास्थ्य सेवा भी बहाल की जाएगी. जिससे छात्रों और शिक्षकों को लाभ मिल सकेगा.