भागलपुर: भागलपुर को ट्रिपल आईटी की नींव पड़ चुकी है. करीब तीन साल पहले बने भागलपुर ट्रिपल आईटी को इस साल 5 फरवरी को कैबिनेट ने राष्ट्रीय महत्व संस्था का दर्जा दिया था. जिसके बाद अगस्त महीने में ही भवन निर्माण की मंजूरी मिल गई थी. वहीं, अब भवन निर्माण का प्रारूप बनकर तैयार हो गया है.
भवन का स्वरूप कुछ इस प्रकार रहेगा
वहीं, इसका स्वरूप के तौर जो खाका तैयार हुआ है. वह इस प्रकार है. भवन में अकैडमी ब्लॉक G+2 बिल्डिंग होगी. इस भवन में हेड ऑफ डिपार्टमेंट का दफ्तर होगा. वहीं, 123 फैकेल्टी चेंबर बनाए जाएंगे. 12 अच्छी तरह से सुसज्जित क्लासरूम स्मार्ट क्लास के आधार पर बनाया जाएगा. जिसमें 120 छात्रों के बैठने की क्षमता होगी. साथ ही 12 प्रयोगशाला का निर्माण भी किया जाएगा.
25000 वर्ग क्षेत्रफल में बनेगा भवन
ट्रिपल आईटी भागलपुर के निदेशक प्रोफेसर अरविंद चौधरी ने इस बाबत कहा कि भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में ट्रिपल आईटी भवन का निर्माण मानव संसाधन विकास मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा. यह भवन का निर्माण 25000 वर्ग क्षेत्रफल पर होगा. भवन की बनावट में विक्रमशिला विश्वविद्यालय की छाप दिखेगी. वहीं, भवन के निर्माण में बिहार की पारंपरिक कलाकों दिवारों पर उकेरा जाएगा. वहीं, भवन में अत्याधुनिक सुविधा लैस रहेंगे. ट्रिपल आईटी में वाई-फाई, वाटर हार्वेस्टिंग, हाईटेक पुस्तकालय, अत्याधुनिक बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल, खेल के लिए भी अतिरिक्त मैदान उपलब्ध रहेगा. इसके साथ-साथ सिक्योरिटी के तौर पर भी पूरे परिसर में हाईटेक व्यवस्था की गई है. कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर के अलावा ऑटोमेटिक विजिटर यंत्र लगाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि भागलपुर ट्रिपल आईटी को कैबिनेट से राष्ट्र महत्व के संस्था का दर्जा मिलने के साथ ही यहां छात्रों का एडमिशन भी अब काफी हो रहा है. यहां एमटेक और पीएचडी की पढ़ाई करवाई जा रही है. आने वाले दिनों में सीटों की संख्या 68 से बढ़ाकर 150 होने वाली है.