भागलपुर: बिहार के भागलपुर में डीएम सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण (Inspection of Sadar Hospital in Bhagalpur) किए. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल को सभी आधुनिक सुविधाओं को लैस करने की योजना है. अब से इस अस्पताल में एक ही छत के नीचे मरीजों को सारी सुविधाएं मिलेगी. वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए सभी वार्डो में एसी लगाने की व्यवस्था पर बात चल रही है.
ये भी पढे़ं-भागलपुर में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी-DM
डीएम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण:भागलपुर जिला के सदर अस्पताल भागलपुर में आज भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अस्पताल के सभी विभाग के वार्डों का औचक निरीक्षण किया. इस औचक निरीक्षण में जिलाधिकारी ने अस्पताल में दवाइयां, एंबुलेंस, जांच की व्यवस्था, ऑक्सीजन से लेकर सभी मूलभूत सुविधाओं की बारीकियों की जांच की. सभी विभागों के उपस्थिति पंजी एवं कई कागजातों को भी बारीकी से देखा.
एसी लगाने की कही बात: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार ने कहा अभी शहर का तापमान काफी ज्यादा है. असामान्य परिस्थिति बन रही है. इसी बीच आज हमलोगों ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सभी विभागों के वार्ड में जाकर उसकी समुचित व्यवस्था को देखा. उन जगहों पर काफी हद तक व्यवस्था सुदृढ़ दिखी है. जहां कमियां दिखी, वहां पर जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया है. उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए एंबुलेंस और सभी विभागों के वार्ड में एसी की समुचित व्यवस्था करने की पहल चल रही है. मरीजों को समय पर समुचित चिकित्सकीय सुविधा मिल सके. इसके लिए भी चिकित्सा पदाधिकारियों के लिए निर्देश दिया गया है.
"अभी शहर का तापमान काफी ज्यादा है. आमलोगों और मरीजों के लिए असामान्य परिस्थिति बन रही है. इसके लिए आज हमलोगों ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया है. सभी विभागों के वार्ड में जाकर उसकी समुचित व्यवस्था को देखा. उन जगहों पर काफी हद तक व्यवस्था सुदृढ़ दिखी है. जहां भी कुछ कमियां दिखी, वहां पर जल्द से जल्द उन कमियों को पूरा करने का निर्देश भी दिया है."- सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी
सदर अस्पताल में एमसीएच बनकर है तैयार: जिलाधिकारी सेन ने कहा कि अब भागलपुर के सदर अस्पताल में एमसीएच बनकर तैयार हो गया है. सारे सामान और उपकरण लगाए गए हैं. इन्हीं व्यवस्था को अंतिम रूप देकर जल्द इसे शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां एक ही छत के नीचे दवाइयां, जांच, ऑक्सीजन और रोगियों का इलाज होगा. इसके साथ ही विक्टोरिया भवन के बनने से भी मरीजों को काफी फायदा हुआ है. वहीं दीदी की रसोई की भी व्यवस्था की उन्होंने काफी तारीफ की.