बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samadhan Yatra In Bhagalpur : 13 फरवरी को भागलपुर में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा, DM ने लिया तैयारियों का जायजा - ईटीवी भारत न्यूज

13 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के लिए भागलपुर में आ रहे हैं. उनके आगमन से पहले पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई को लेकर खासा ध्यान दिया जा रहा है. खुद जिलाधिकारी सुब्रत सेन निकलकर निरीक्षण स्थल पर पहुंचकर हर एक तरह की परेशानी का निवारण करवाने में जुटे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

समाधान यात्रा पर सीएम नीतीश भागलपुर पहुंचेंगे
समाधान यात्रा पर सीएम नीतीश भागलपुर पहुंचेंगे

By

Published : Jan 29, 2023, 7:30 AM IST

Updated : Jan 29, 2023, 9:17 AM IST

भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में 13 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा (CM Nitish Samadhan Yatra In Bhagalpur) होगी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सीएम के आगमन से पहले ही सारी तैयारियों का जायजा खुद लिया है. इसके साथ ही उन्होंने हर छोटे-बड़े कामों को करने के लिए हिदायत भी दी है ताकि मुख्यमंत्री के आगमन पर कोई गड़बड़ी न हो. इसके साथ ही जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस होकर काम करने में जुटा है. इसके लिए डीएम ने सारे पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है.


ये भी पढें-Samadhan Yatra: नीतीश कुमार के समाधान यात्रा में बदलाव, 15 फरवरी तक की यात्रा का शेड्यूल जारी


समाधान यात्रा की तैयारी जोरों पर: भागलपुर जिला प्रशासन को सीएम नीतीश के समाधान यात्रा की जानकारी मिली है. उसी समय से जिला पदाधिकारी समेत जिला प्रशासन के सभी आलाधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गए है. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा किए गए कामों का निरीक्षण करने के लिए डीएम और उनके साथ कई आलाधिकारी पहुंचे और हर एक काम का निरीक्षण किया और कुछ लीपापोती वाले कामों को सही तरीके और सही समय पर करने का निर्देश दिया है.

अधिकारियों ने लिया जायजा:इसके तहत डीएम के साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त दया निधान पांडे, डीडीसी अनुराग कुमार, एसडीएम धनंजय कुमार के अलावे कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी कई जगहों का निरीक्षण किया. बताया जाता है कि जिले के अलीगंज में बनाए जा रहे वृद्धाश्रम का भी उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार के द्वारा किया जाना है. इस कार्यक्रम के लिए पदाधिकारियों द्वारा अलीगंज के गणेशपुर तीनपुलिया के साथ ही कई और जगहों पर निरीक्षण किया गया. इस दौरान कुल 3 पदाधिकारियों पर शो कॉज नोटिस जारी करते हुए डीएम ने पूरे दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है.

'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के लिए 13 फरवरी के दिन को सुनिश्चित किया गया है. इस दिन मुख्यमंत्री भागलपुर में आकर लोगों की परेशानियों को जानकार समीक्षा करेगें उसके साथ ही अलीगंज में बनाए जा रहे वृद्धाश्रम का भी उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार के द्वारा किया जाना है'. -सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी

Nitish Samadhan Yatra In Patna: मुख्यमंत्री पहुंचेंगे पीतल नगरी परेव गांव, DM ने तैयारियों का लिया जायजा

Last Updated : Jan 29, 2023, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details