भागलपुर:बिहार के भागलपुर में 13 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा (CM Nitish Samadhan Yatra In Bhagalpur) होगी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सीएम के आगमन से पहले ही सारी तैयारियों का जायजा खुद लिया है. इसके साथ ही उन्होंने हर छोटे-बड़े कामों को करने के लिए हिदायत भी दी है ताकि मुख्यमंत्री के आगमन पर कोई गड़बड़ी न हो. इसके साथ ही जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस होकर काम करने में जुटा है. इसके लिए डीएम ने सारे पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है.
ये भी पढें-Samadhan Yatra: नीतीश कुमार के समाधान यात्रा में बदलाव, 15 फरवरी तक की यात्रा का शेड्यूल जारी
समाधान यात्रा की तैयारी जोरों पर: भागलपुर जिला प्रशासन को सीएम नीतीश के समाधान यात्रा की जानकारी मिली है. उसी समय से जिला पदाधिकारी समेत जिला प्रशासन के सभी आलाधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गए है. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा किए गए कामों का निरीक्षण करने के लिए डीएम और उनके साथ कई आलाधिकारी पहुंचे और हर एक काम का निरीक्षण किया और कुछ लीपापोती वाले कामों को सही तरीके और सही समय पर करने का निर्देश दिया है.