बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर DM की सलाह- कोरोना वायरस को लेकर रहें सावधान, पैनिक होने की जरूरत नहीं - corona in Bhagalpur

कोरोना वायरस को लेकर अचानक से मास्क और सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है. इसपर डीएम ने कहा कि सभी को इसकी जरूरत नहीं है. सर्दी-खासी मरीज और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मास्क और सेनिटाइजर का प्रयाग जरूरी है. लोगों को पैनिक क्रिएट करने से बचना चाहिए.

Bhagalpur
Bhagalpur

By

Published : Mar 21, 2020, 11:29 AM IST

भागलपुरः जिला सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस की पुष्टि का एक भी मामला सामने नहीं आया है. जिन मरीजों में इसके लक्षण देखे जा रहे हैं उन्हें आइसोलेटेड वार्ड में रखा जा रहा है. इसके लिए सभी जिलों के सदर अस्पतालों में आइसोलेटेड वार्ड बनाए गए हैं.

'जिलावासियों को घबराने की जरूरत नहीं'
आम लोग भी एहतियातन मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं. लिहाजा इसकी मांग अचानक बढ़ गई है. डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि जिलावासियों को घबराने जरूरत नहीं है. बिहार में कोरोना वायरस का असर ना के बराबर है.

पेश है रिपोर्ट

पैनिक क्रिएट करने की जरूरत नहीं
प्रणव कुमार ने कहा कि सभी को मास्क और सेनिटाइजर की भी जरूरत नहीं है. जो मरीज सर्दी-खासी से पीड़ित हैं. उन्हें मास्क लगाना चाहिए ताकि संक्रमण दूसरों में नहीं फैल सके. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क लगाना चाहिए क्योंकि वो कई प्रकार के मरीज के संपर्क में आते हैं. डीएम ने कहा कि लोगों को पैनिक क्रिएट करने से बचना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details