भागलपुर: जिले के दोनों केंद्रीय कारा में मंगलवार की सुबह जिलाधिकारी प्रणब कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के नेतृत्व में विशेष छापेमारी किया गया. शहर के विशेष केंद्रीय कारा और शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में सुबह करीब 8 बजे जिलाधिकारी और एसएसपी, सिटी एसपी, सदर एसडीओ और कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचे और छापेमारी की.
भागलपुर: डीएम ने जिले के दोनों जेल में की छापेमारी, कारानिदेशक के निर्देश पर हुई कार्रवाई - SSP raids jail
जिले के दोनों केंद्रीय कारा में मंगलवार की सुबह जिलाधिकारी प्रणब कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के नेतृत्व में विशेष छापेमारी किया गया. पूरे राज्य भर में गृह विभाग के निर्देश पर कारा महानिदेशक के आदेश पर आज एक साथ राज्य भर के सभी जिलों में छापेमारी की गई.
डीएम ने की जेल में छापेमारी
अचानक जेल में पड़े छापा से कैदियों में हड़कंप मच गया. छापेमारी में शामिल अधिकारियों ने जेल के सभी कारा में अलग-अलग जांच दस्ता बना कर छापेमारी अभियान को चलाया. करीब तीन घंटे तक छापेमारी चली.